ऑप्टिकल भ्रम से भरी तस्वीरों की खासियत ये होती है कि वो आपको भरपूर कन्फ्यूजन देने में कामयाब हो जाती है. ना चाहते हुए भी दिमाग इतना उलझ जाता है, कि कुछ खोजने की क्षमता क्षीण हो जाती है. ऐसे में तस्वीर में छुपी किसी चीज़ को खोजना बड़ी चुनौती लगने लगता है. लेकिन ऑप्टिकल भ्रम चुनौतियों की यही तो खासियत है कि इन्हें सुलझाने में जितना दिमाग लगाओ, उतना अच्छा होता है. इसीलिए खूब ट्रेंड में रहती है ऑप्टिकल भ्रम तस्वीरें.
ऑप्टिकल भ्रम तस्वीरों में एक चोर को ढूंढने की चुनौती दी गई है. दावा किया गया है कि वो तस्वीर में ही कहीं छुपा हुआ है लेकिन कहां, ये किसी को नजर नहीं आ रहा. खूब नज़रें दौड़ाने और दिमाग लगाने के बाद भी अबतक 1% लोग ही उस चोर की तलाश में कामयाब हो पाए हैं. अगर आप हैं जीनियस तो खोजिए चोर का चेहरा.
तस्वीर में छुपे चोर की करनी की तलाश
तस्वीर में दो लोग आमने सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं. शायद दोनों चोर की तलाश के विषय में चर्चा कर रहे हैं, जो यहीं कहीं इर्द गिर्द छुपा हुआ है. लेकिन मुश्किल तो यही है कि किसी को उस चोर के बारे में पता नहीं है. लिहाजा उस चोर को खोज निकालने में उन लोगों को शामिल होना होगा जो खुद को जीनियस और तेज दिमाग मानते हैं. लेकिन याद रहे कि चोर की तलाश करने के लिए मात्र पांच सेकंड का ही वक्त होगा. इसी वक्त में आपको इस तस्वीर को गौर से देखना होगा. ताकि आप उस चोर की पहचान कर पाए जिसकी छवि इसमें नजर आ जाएगी. हिंट के तौर पर आपको बता दे कि वो चोर पेड़ों के इर्द गिर्द एक आकृति में नजर आ सकता है.
खुद को Genius समझने वालो को ढूंढकर दिखाना होगा तस्वीर में छुपा हुआ चोर
5 सेकंड में नहीं दिखा चोर तो कहलाएंगे फेल!
अगर अभी आप उस चोर को नहीं खोज पाए हैं तो आपको बता दें कि आमने सामने खड़े दो लोगों के बीच में आपको हट की तरह जो आकार दिखाई दे रहा है. उससे सटे हुए ठीक पीछे पेड़ों से बनी हुई आकृति नजर आएगी, जो भागे हुए चोर की है. जिन लोगों ने पांच सेकंड में चोर की आकृति को खोज लिया वो जीनियस कहलाएंगे और जो अभी तलाश कर रहे हैं उन्हें दिमाग तेज करने की कोशिश करनी होगी.