चोरों ने लाखों के गहनों और नगदी पर किए हाथ साफ, मामला दर्ज

प्रदेश के जिला ऊना में चोरों ने एक बार फिर लाखों के गहनों और नगदी पर हाथ साफ किए हैं, घटना  नंगल खुर्द व मजारा गांव की है जहां चोरी की घटना के बाद भय का माहौल बना हुआ है. चोरों द्वारा टाहलीवाल के नंगल खुर्द उर्फ मजारा व मानुवाल में एक घर से सोने के गहनों व नकदी पर हाथ साफ किया है। चोरी की शिकायत पुलिस में की गई है जिसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

 पुलिस को शिकायत में  सुभाष सिंह निवासी मानुवाल  ने बताया कि गत दिवस जब घर के कमरे में झाड़ू लगाने के लिए कमरा खोला, तो कमरे की खिड़की की लोहे की ग्रिल एक तरफ से निकली हुई थी। इतना ही नहीं अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। अलमारी का लॉकर तोड़कर शातिरों ने सोने का लॉकेट, अंगूठी, दो कानों के बलिया सेट व कुछ नकदी चुरा ली।

वहीं दूसरी घटना ने मानुवाल में ही सुभाष सिंह के भतीजे कुलविंदर सिंह के घर से भी चोरों ने रात को अंधेरे का फायदा उठाते हुए ग्रिल तोड़ कर अलमारी से सोने के जेवरात चोरी कर फरार हो गए।  डीएसपी अनिल पटियाल ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा ज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी गई है।