सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट पर जमकर हो रही वायरल
सोशल मीडिया पर चोरी की घटना की कई वीडियो वायरल होती रहती है। हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर चोरी की एक घटना की ऐसी वीडियो वायरल (Viral) हो रही है, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि चोरों ने बूथ से एटीएम मशीन को चुराने के लिए बुलडोजर जेसीबी (JCB) मशीन का इस्तेमाल किया।
जानकारी के अनुसार, ये घटना रविवार को महाराष्ट्र के जिला पुणे के सांगली में हुई है। बताया जा रहा है कि चोरों ने पहले कहीं से जेसीबी को चुराया और फिर उसी मशीन से एक्सिस बैंक (Axis Bank) के एटीएम की खुदाई कर दी। ये भी बताया जा रहा है कि एटीएम मशीन के अंदर 27,00,000 रुपए थे। घटना के वक्त एटीएम बूथ में कोई भी गार्ड मौजूद नहीं था। ये सारी घटना एटीएम बूथ (ATM Booth) के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब यही सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।
इस वीडियो को ट्विटर पर @DextrousNinja नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो की कैप्शन में यूजर ने लिखा जबकि अन्य राज्यों में दंगाइयों के अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए जेसीबी बुलडोजर का इस्तेमाल किया जाता है। महाराष्ट्र के सांगली में एक एटीएम मशीन को लूटने के लिए जेसीबी बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया ऐसी है गुंडों की निडरता। वीडियो को अब तक हजार के करीब व्यूज और बहुत सारे लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर बहुत सारे लोग कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। कुछ यूजर्स चोरों की हिम्मत पर हंस रहे हैं, जबकि कुछ यूजर्स इस बात के लिए बेरोजगारी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा इंडिया गॉट टैलेंट। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्रिप्टो माइनिंग के युग में, यहां एक नया आविष्कार एटीएम माइनिंग का हुआ है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह क्या मनी हाइस्ट 2023? है।