चोरों ने सिंचाई योजना के पंप हाऊस को बनाया निशाना, लाखों रुपए के सामान पर किया हाथ साफ

ढांग निहली पंचायत की भौंर घट्टी उठाऊ सिंचाई योजना के पंप हाऊस का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपए का बिजली का सामान चोरी कर लिया है। चोरों ने 100 एचपी के 2 स्टार्टर, मेन स्विच की 12 नंबर केबल, फर्राटा पंखा, टूल बॉक्स और 3 एचपी ओसीबी चोरी कर ली हैं।

नालागढ़ (सतविन्द्र): ढांग निहली पंचायत की भौंर घट्टी उठाऊ सिंचाई योजना के पंप हाऊस का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपए का बिजली का सामान चोरी कर लिया है। चोरों ने 100 एचपी के 2 स्टार्टर, मेन स्विच की 12 नंबर केबल, फर्राटा पंखा, टूल बॉक्स और 3 एचपी ओसीबी चोरी कर ली हैं। कमेटी प्रधान सिकंदर सिंह, मास्टर सदाराम, अवतार सिंह व ठेकेदार कुलदीप सिंह ने पुलिस व जल शक्ति विभाग को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही विभाग के जेई मेवा सिंह मौके पर पहुंचे व चोरी हुए सामान का आकलन किया। उन्होंने बताया कि करीब 3 लाख रुपए का सामान चोरी हुआ है।  वहीं डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने सिंचाई कमेटी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

किसानों को धान की फसल लगाने में हो सकती है परेशानी
बता दें कि ढांग निहली पंचायत में वर्ष 1980 में सिरसा और चिकनी नदी के मध्य बांध बनाकर पानी उठाया गया है। इससे ढांग निहली पंचायत की 2500 बीघा जमीन को सिंचाई की सुविधा मिलती है। वर्तमान में किसान धान की बिजाई के लिए खेत तैयार कर रहे हैं। इससे किसानों की अब धान की फसल लगाने में परेशानी हो सकती है।