सोलन में आभूषणों के साथ साथ टीवी ,सिलेंडर ,थालियां भी ले उड़े चोर 

सोलन में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।  चोर घरों के साथ साथ वाहनों पर भी बड़ी सफाई और नीडरता के साथ  हाथ साफ़ कर रहे है  जैसे उन्हें पुलिस का कोई डर ही न हो।  आज भी सोलन के वार्ड २ में  आईटीआई के  समीप  घर  में पहले  चोर ने ताला तोडा और फिर कीमती सामान पर हाथ साफ़ कर दिया।  सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच में जुट गई।  आस पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।  वहीँ सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने का प्रयास किया जा रहा है।

पीड़ित राजीव ने बताया कि  वह कार्य से बाहर गए हुए थे जिसका फायदा चोरों ने उठाया और ताला तोड़ कर उनके घर से गैस सिलेंडर  सिलेंडर, इंडक्शन, सोने व चांदी के आभूषणों  को भी चुरा ले गए हैं ।  राजीव ने  बताया कि इसके अलावा थालियां बर्तन टीवी पर भी चोर हाथ साफ़ कर गए है।