डांट खाने पर, या कोई मांग न पूरी होने पर, बहुत से बच्चे अपने माता-पिता से नाराज हो जाते हैं. दूसरी तरफ कुछ ऐसे बच्चे भी होते हैं जो माता-पिता की डांट सुनने के लिए सारी उम्र तरसते रहते हैं. जिनके माता-पिता इस दुनिया से चले गए वो किसी न किसी तरह मन को मना लेते हैं, लेकिन वहीं जिन्हें ये पता हो कि उनके माता-पिता जीवित हैं लेकिन वे कहां हैं पता नहीं. ऐसे में ज़िंदगी का बड़ा हिस्सा इंतजार में ही कट जाता है.
44 साल बाद मां से मिला बेटा
ठीक उसी तरह जिस तरह विसम मोहम्मद नामक ये शख्स 44 साल तक अपनी मां से मिलने के लिए तरसता रहा. लेकिन सुखद बाद ये है कि फ़ेसबुक ने इस शख्स को अपनी मां से मिला दिया है. जी हां, हाल ही में मोहम्मद एक फेसबुक पेज की मदद से अपनी मां से मिल पाए हैं. ये मां-बेटा 44 साल से अलग थे. इतना ही नहीं, ये दोनों एक दूसरे को मरा हुआ मान चुके थे. सीबीएस न्यूज के मुताबिक जॉर्डन में जन्मे विसम मोहम्मद की मां मिस्र से हैं और पिता जॉर्डन से.
पिता ने मां से बोला था झूठ
जब मोहम्मद का जन्म होने वाला था तब उनके माता-पिता तलाक लेने की तैयारी में थे. मोहम्मद पैदा हुए उनके पिता को ये डर सताने लगा कि तलाक के बाद उनकी पत्नी उन्हें उनके बेटे से दूर कर देगी. ऐसे में जब मोहम्मद मात्र दो सप्ताह के थे तो बीमार पड़ गए, और उनके पिता ने उनकी मां व अपनी तत्कालीन पत्नी से कहा कि मोहम्मद की अस्पताल में मृत्यु हो गई. मोहम्मद की मां को भी अंत में उनकी मृत्यु के झूठ को सच मानना पड़ा और वो बिना अपने बेटे को लिए अपने पति से अलग हो गईं.
दूसरी तरह मोहम्मद अपनी मां के बारे में बहुत कम जानते थे और सोचते थे कि शायद उनकी मृत्यु हो गई है. लंबा समय बीतने के बाद लगभग चार साल पहले ही उन्हें लगा कि उनकी मां जीवित है क्योंकि वकीलों से पता करने पर उन्हें अपनी मां का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिला. मोहम्मद ने अपना मां को तलाशने की उम्मीद में कई बार मिस्र की यात्रा की, लेकिन असफल रहे.
ऐसे हुआ मां बेटे का मिलन
कुछ ही समय पहले, जॉर्डन में मोहम्मद की एक आंटी को उनकी मां की कुछ पुरानी तस्वीरें मिलीं. इन्हीं तस्वीरों ने मोहम्मद की उम्मीदों को मजबूत किया. उन्होंने मीडिया से बताया कि उनकी आंटी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसके बाद उनके एक दोस्त ने ‘मिसिंग चिल्ड्रन’ नामक मिस्र स्थित एक फेसबुक समूह से संपर्क किया.
एक इंजीनियर रामी अल-गबाली ने 2015 में ये फेसबुक पेज बनाया था. उन्होंने ही कुछ दिन पहले मोहम्मद और उनकी मां के संबंध में एक पोस्ट लिखी. उन्होंने सबसे बताया कि मोहम्मद अपनी मां की तलाश कर रहे हैं. उनके पेज पर इस बारे में पोस्ट डाली गई थी. 24 घंटे के भीतर, पेज के माध्यम से मोहम्मद की मां का पता चला. पता चला कि उनकी मां काहिरा में हैं. इसकी जानकारी मिलते ही मोहम्मद तुरंत उनसे मिलने काहिरा निकल गए. मां-बेटे का मिलन बहुत ही इमोशनल था. मोहम्मद ने अपनी मां से पूछा कि क्या उन्होंने उसे मरा हुआ समझा था. हालांकि, उनका मां ने कहा कि वह भी उन्हें ढूंढ रही थीं.