Third online M.U.N was organized at Gurukul International Senior Secondary School Solan.

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीसरी ऑनलाइन एम० यू० एन० का आयोजन किया गया।


Gurukul International Senior Secondary School Solan में तीसरी ऑनलाइन एम० यू० एन० का आयोजन किया गया। इस गतिविधि में कक्षा 11वीं तथा 12वीं के छात्रों ने भाग लिया। इस गतिविधि में विद्यार्थियों ने पी० पी० टी० के माध्यम से यू० एन० के प्रतिनिधियों तथा कार्य प्रणाली की व्याख्या करने के लिए विद्यार्थियों ने16 देशों के प्रतिनिधियों का रूप धारण किया तथा विश्व की उन समस्याओं पर चर्चा की जो आजकल मुख्य रूप से हर जगह बहुचर्चित है-जैसे कोरोना वायरस, क्लाइमेट चेंज, अर्थव्यवस्था में घाटा, भारत-चीन समस्या तथा भारत-पाकिस्तान समस्या। इस गतिविधि का आयोजन करवाने का उद्देश्य है छात्रों को इस योग्य बनाना कि वह अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं को समझे और उनके विषय में अपने विचार प्रकट करने योग्य बने । जैसा कि कहा ही जाता है कि आज का विद्यार्थी कल का नेता है, इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर विद्यालयों में ऐसी गतिविधियों का आयोजन करवाया जाता है, पर इस करोना काल में भी बच्चों को उनके पाठ्यक्रम से जोड़े रखने के लिए तथा विद्यालय में ना होने की कमी का एहसास कम करवाने के लिए ऑनलाइन गतिविधियाँ करवाना विद्यार्थियों के लिए एक बहुत ही अच्छा मंच है।विद्यार्थियों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ इस गतिविधि में भाग लिया और हर संभव प्रयास किया कि वह सभी श्रोताओं के साथ सही जानकारी साझा करें। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया ने अध्यापकों और विद्यार्थियों को इस गतिविधि के लिए शाबाशी दी और कहा कि अगली बार से वह अन्य स्कूलों को भी इस गतिविधि में शामिल करें। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि यह समाजशास्त्र विभाग का सराहनीय प्रयास है कि वह इस आयु में विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय मंच के लिए तैयार करता है। इस एम० यू० एन० गतिविधि ने ने भाग लिया उनके नाम है:-ज़ैनब नारू, रमणीक अटल अटल,कामिनी पठानिया, भार्गव ठाकुर,आर्यन ठाकुर, प्रियांशु माल्टा, योजना ठाकुर, नंदिनी ठाकुर, नंदिनी मित्तल, अपूर्वा ममगई, साहिल वर्मा, आयुष नागर्थ, रिजुल ठाकुर और कनिका ठाकुर ने मुख्य रूप से भाग लिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गुरप्रीत माथुर के निर्देशानुसार ‘लोह-पुरुष के रूप में विख्यात सरदार वल्लभ भाई पटेल’ के 145वीं जयंती के अवसर पर ,जिसे ‘ राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है,गुरुकुल के छात्रों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।