मुर्गी का अंडा देना बहुत ही सामान्य घटना है. इसीलिए तो मुर्गियां पाली जाती हैं. लेकिन यही सामान्य सी घटना तब अद्भुत और अनोखी हो जाती है जब कोई मुर्गी एक दिन में 2 दर्जन से भी ज्यादा अंडे दे दे. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड हो सकता है, और ऐसा ही रिकॉर्ड उत्तराखंड की एक मुर्गी ने बनाया है. यह मामला अब काफी चर्चा में है.
मुर्गी ने एक दिन में दिए 31 अंडे
Youtube
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण के बासोट में एक मुर्गी ने सबको हैरान कर दिया है. इस मुर्गी ने अंडे देने के मामले में अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. इस मुर्गी ने एक दिन में ही 31 अंडे देखकर सबको हैरान कर दिया हाई. यह मुर्गी बासोट निवासी गिरीश चंद्र बुधानी की है. टूर एंड ट्रेवल्स का काम करने वाले गिरीश ने उत्तराखंड तक यूट्यूब चैनल पर बताया कि उसकी मुर्गी ने एक दिन में 31 अंडे दिए है.
इस मुर्गी का ये कारनामा अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गिरीश के अनुसार उनकी मुर्गी अभी तक 10 दिन में 52 अंडे दे चुकी है, और पूरी तरह स्वस्थ है. उन्होंने वायरल वीडियो में मुर्गी और उसके एक दिन में दिए गए 31 अंडे भी दिखाए. इस खबर के वायरल होने के बाद पशुपालन विभाग की टीम भी मुर्गी को देखने पहुंची.
10 दिन में दिए 52 अंडे
गिरीश चंद्र बुधानी का कहना है कि उन्होंने बच्चों के कहने पर दो मुर्गियां पाली हैं. वैसे तो मुर्गियां एक या दो ही अंडे देती थीं, लेकिन रविवार को उनमें से एक मुर्गी ने एक के बाद एक 31 अंडे दिए. गिरीश चंद्र बुधानी ने बताया कि 12 घंटे में मुर्गी ने 31 अंडे दिए और वह स्वस्थ है. उन्होंने बताया कि पिछले 10 दिनों में मुर्गी ने 52 अंडे दिए हैं.
पशुपालन विभाग ने की जांच
Representational Image/Britannica
मुर्गियों के खान-पान के बारे में गिरीश का कहना है कि मुर्गी के खाने में किसी तरह का बदलाव नहीं आया है. वह पहले की तरह ही खाना खा रहे है. गिरीश का कहना है कि उनकी मुर्गी को लहसुन और मूंगफली काफी पसंद है. इस वायरल वीडियो ने पशुपालन विभाग को भी हैरान कर दिया है. यही कारण है है कि विभाग की टीम मुर्गी को जांचने गिरीश के घर जा पहुंची. पशुपालन विभाग के अधिकारी भी गिरीश से मिले और उनसे मुर्गी के अंडे देने की पूरी कहानी जानी. साथ ही पशुपालन विभाग के अधिकारी ने गिरीश से कहा कि वे मुर्गी के लिए कुछ कैल्शियम की खुराक दे रहे हैं, ताकि वह ऐसे ही अंडे देती रहे.