धरती के नजदीक से गुजरेगी ये ‘आफत’, 50-मंजिला इमारत के आकार का Asteroid तेजी से बढ़ रहा आगे

Bennu The Asteroid Poses More Danger To Earth Than Previously Thought: NASA

ब्रह्मांड में अनेकों तरह के रहस्य छुपे हुए हैं. नासा ऐसे ही रहस्यों का पता लगती है. नासा ने एक बार फिर से बहुत बड़ा दावा किया है. दरअसल, नासा के सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज ने ये दावा किया है कि एक विशालकाय क्षुद्रग्रह यानी Asteroid हमारे गृह के बेहद नजदीक से गिजरने वाला है.

50 मंजिला इमारत जितना एस्टेरॉयड 

Asteroid Four Times Larger Than The Empire State Building Will Fly-By Earth On May 27

इस एस्टेरॉयड का आकार रक 50 मंजिला ऊंची इमारत जितना है. बताया जा रहा है कि ये एस्टेरॉयड 17 जुलाई दिन रविवार को पृथ्वी के बेहद करीब से होकर गुजरेगा. इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि अगले 100 साल बाद यह एस्टेरॉयड हमारे ग्रह के सबसे नजदीक होगा.

नाम है 2022 KY4 

नासा के अनुसार, अंतरिक्ष की इस चट्टान को 2022 KY4 नाम दिया गया है. यह पृथ्वी से लगभग 16 लाख किलोमीटर दूर है. आसान भाषा में इसे इस तरह समझा जा सकता है कि यह पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की औसत दूरी के 16 गुना से भी ज्यादा दूर है. इससे पहले 7 जुलाई को एस्टेरॉयड 2022 NF पृथ्वी के 90,000 किमी अंदर तक आया था.

नासा के अनुसार, 27,000 किमी/घंटे की अनुमानित रफ्तार से आगे बाढ़ रहे इस Asteroid 2022 KY4 का व्यास करीब 290 फीट है. ये एस्टेरॉयड जिस रफ्तार से बढ़ रहा है उसकी तुलना अगर एक तेज रफ्तार राइफल की गोली से की जाए तो ये उससे लगभग आठ गुना तेज है.

2048 में होगा पृथ्वी के नजदीक  

Asteroid Earth

इससे पहले यह एस्टेरॉयड 1959 और 1948 में पृथ्वी के काफी करीब पहुंचा था.इस बार जब रविवार को ये एस्टेरॉयड पृथ्वी के पास से गुजरेगा उसके बाद ये मई 2048 से पहले हमारे ग्रह के आसपास भी नहीं दिखेगा. 

ऐसे हजारों नीयर अर्थ ऑब्जेक्ट्स पर नासा और अन्य अंतरिक्ष एजेंसियों द्वारा बहुत ही बारीकी से नजर रखी जाती है. एक एस्टेरॉयड की ट्रैजेक्टरी इसे हमारे ग्रह से लाखों मील दूर रखती है और इसलिए इस बात की बहुत कम संभावना होती है कि एस्टेरॉयड की ऑर्बिट, किसी ग्रह के गुरुत्वाकर्षण की वजह से अपनी जगह से थोड़ा खिसक जाए.