इस दिवाली नेत्रहीन बच्चे लोगों के घरों को कर रहे हैं रौशन, अपने हाथ से बना रहे हैं मोमबत्तियां

Indiatimes

दिवाली का त्योहार आते ही बाजार की रौनकें बढ़ गई हैं. घरों की सजावट के लिए दीया और झालर की खरीदारी जमकर हो रही है. इस सबके बीच चंडीगड़ के सेक्टर 26 में नेत्रहीन स्कूली बच्चे दिवाली के मौके पर अपने हाथों से मोमबत्ती और कई समान तैयार कर रहे हैं. ये बच्चे भले ही अपनी आंखों से दुनिया की चमक नहीं देख पा रहे हों. लेकिन, वह दूसरे के घरों की चमक बढ़ाने का काम कर रहे हैं.

नेत्रहीन बच्चे लोगों के घरों को कर रहे हैं रौशन

blind children are making candles with their own handsGnttv

गुड न्यूज टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, दीपावली से एक दो माह पहले ही ये बच्चे मोमबत्ती बनाना शुरू कर देते हैं. जिसके बाद दीपावली करीब आने के बाद इनकी मोमबत्तियां बाजारों में बिकती है, जिन्हें खरीदकर लोग अपने घरों को रोशन करते हैं. मिली जानकारी के अनुसार, इन नेत्रहीन बच्चों की मोमबत्तियों को खरीदने के लिए चंडीगढ़ के लोग खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

अपने हाथ से मोमबत्तियां बना रहे हैं दिव्यांग

Varanasi Dev Deepawali celebrationVaranasi Dev Deepawali celebration

लोगों का कहना है कि इनसे मोमबत्ती खरीदकर हमें अंदर से खुशी महसूस हो रही है. क्योंकि, ये बच्चे नेत्रहीन होने के बावजूद हमारे घरों को रोशन करने के लिए मेहनत कर रहे हैं.