ओला का तीसरा स्कूटर 22 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रहा है.
नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ओला का लंबे समय से चर्चा में चल रहा बजट ई स्कूटर आखिर कल लॉन्च होने जा रहा है. कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि स्कूटर को दिवाली से पहले 22 अक्टूबर को लॉन्च कर दिया जाएगा. स्कूटर की कीमत 80 हजार रुपये के अंदर रहने की बात कही जा रही है. गौरतलब ह कि इस संबंध में कुछ समय पहले ही ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि ओला का सस्ता ई स्कूटर 22 अक्टूबर को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया था कि इस स्कूटर में एस 1 वेरिएंट के जैसे फीचर्स के साथ ही कुछ ऐड ऑन होंगे.
उल्लेखनीय है कि फिलहाल ओला के ई स्कूटर्स के बाजार में दो वेरिएंट एस 1 और एस 1 प्रो उपलब्ध हैं. इन दोनों ही वेरिएंट को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. दशहरे पर कंपनी ने बताया था कि सामान्य से 10 गुना ज्यादा सेल रिकॉर्ड की गई है.
क्या होगा नए स्कूटर में खास
-
इसकी कीमत सबसे खास होगी, ये 80 हजार रुपये के अंदर लॉन्च किया जाएगा.
-
ये MoveOS पर ही बेस्ड होगा.
-
म्यूजिक प्लेबैक नेविगेशन, कंपेनियन ऐप और रिवर्स मोड जैसे फीचर्स होंगे.