टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे के वक्त वो अपनी मर्सिडीज कार में अकेले थे।मर्सिडीज कार के सेफ्टी फीचर्स ने भयानक हादसे में उनकी जान बचा ली। इस हादसे ने एक बार फिर से लोगों को साइरस मिस्त्री के साथ हुई दुर्घटना की याद दिला दी।
महंगी गाड़ियों में सेफ्टी फीचर्स का खास ख्याल
सितंबर 2022 में हुए सड़क हादसे में साइरस मिस्त्री की जान चली गई। महाराष्ट्र के पालघर के पास हादसा हुआ। दुर्घटना के वक्त वो मर्सिडीज गाड़ी में सवार थे। इस हादसे ने महंगी गाड़ियों की सेफ्टी पर भी सवाल उठाए, लेकिन मर्सिडीज ने अपनी जांच में खुद को क्लीन चिट देते हुए कहा कि जिस वक्त साइरस मिस्त्री की कार का हादसा हुआ उस वक्त उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी। उनकी कार की स्पीड लिमिट से ज्यादा थी। अब ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे में एक बार फिर से ये बातें होने लगी। ऋषभ पंत जिस कार में सवार थे, वो उन्होंने 25 सितंबर 2019 को खरीदी थी। उनकी कार Mercedes Benz GLE43 मॉडल थी। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के मुताबिक कार ऋषभ पंत के नाम पर ही है। मर्सिडीज की इन कारों में सेफ्टी का खास ध्यान रखा जाता है।
महंगी गाड़ी ने बचाई जान
पंत की इस कार में एडवांस सेफ्टी फीचर्स हैं, जिसके कारण उनकी जान बच गई। इस मर्सिडीज कार में इंटेलिजेंट ड्राइव, 6 एयरबैग, सीट बेल्ट वॉर्निंग, स्पीड लिमिट क्रॉस करने पर बीप फैसिलिटी जैसे फीचर्स हैं। मर्सिडीज की ये मॉडल अब बंद हो चुकी है। अगर प्राइस की बात करें तो इसकी कीमत 99.20 लाख रुपये एक्स शोरूम थी। लग्जरी कार ऑटोमोबाइल कंपनी की कारों को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इनकी कारों में ऐसे आधुनिक फीचर्स हैं, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इन कारों की सेफ्टी कितनी एडवांस होती है इसका अंदाजा आपको आज ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे से लग गया होगा। इन एडवांस सेफ्टी फीचर्स के कारण ही इन कारों की कीमत इतनी अधिक होती है। इस कंपनी की कारों में एक्सीडेंट नेविगेशन, नाइट व्यू एसिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स होते हैं, जो इसे एडवांस और सेफ कार बनाती है। अपनी मजबूत बॉडी पार्ट्स के कारण ये कारें सड़क हादसों में अपने यात्रियों की जान बचा लेती है। यूरो एनसीएपी ने मर्सिडीज की इन कारों को हाईएस्ट 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।