यह फोल्डेबल लग्जरी ई-बाइक प्रदूषण से लड़ने में करेगी मदद, जानें क्या है कीमत?

LITE XE को 74,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. (फोटो साभार: Svitch)

LITE XE को 74,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है.

नई दिल्ली. घरेलू इलेक्ट्रिक साइकिल ब्रांड Svitch Bike ने अपनी बिल्कुल नई लग्जरी इलेक्ट्रिक साइकिल रेंज LITE XE को 74,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. इलेक्ट्रिक साइकिल कई स्मार्ट फीचर्स के साथ आती है और इसकी फोल्डेबल स्ट्रक्चर इसे कहीं भी ले जाने के लिए आसान बनाती है. यह 36V, 10.4 AH बैटरी पैक की बदौलत 80 किलोमीटर तक चल सकती है.

ग्राहक अब स्विच बाइक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या सोशल मीडिया पर कंपनी से संपर्क करके LITE XE ई-बाइक बुक कर सकते हैं. वे पांच रंगों में से अपनी ई-बाइक का चयन कर सकते हैं, इसमें स्कारलेट रेड, मिडनाइट सैफायर, यांकी येलो, गोब्लिन ग्रीन और बर्लिन ग्रे का ऑप्शन शामिल है.a

कई फीचर्स के साथ आती है साइकिल

इलेक्ट्रिक साइकिल एडजस्टेबल हैंडलबार, सीट बार और सस्पेंशन के साथ आती है. यह एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्यूमीनियम 6061 फ्रेम पर बनाया गया है जो साइकिल को हल्का मजबूती प्रदान करता है. इसमें 36V, 250W स्विच मोटर, 20×3 स्लीक टायर, सात-स्पीड शिमैनो गियर्स, एक एलसीडी डिजिटल डिस्प्ले, पांच पेडल असिस्ट सिस्टम मोड और संकेतक के साथ टेल लाइट मिलती है.

12 घंटे में पूरी की 422 किलोमीटर की दूरी

LITE XE अपने लग्जरी उत्पाद पोर्टफोलियो में कंपनी का 5वां प्रॉडक्ट है, जिसमें चार इलेक्ट्रिक साइकिल और एक गैर-इलेक्ट्रिक साइकिल शामिल है. कंपनी की वर्तमान लाइन-अप को XE+, XE, MXE, NXE और नई LITE XE नाम दिया गया है. हाल ही में स्विच बाइक के 2 राइडर्स दिलीप रेड्डी और पुनीत रेड्डी ने कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश को कवर करते हुए रिकॉर्ड 12 घंटे में 422 किलोमीटर की दूरी पूरी की है.

साइकिल पर बनाए तीन रिकॉर्ड

रिकॉर्ड तीन अलग-अलग टाइटल्स के तहत दर्ज किया गया है. इसमें हाई रेंज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2024 के तहत एक दिन में एक इलेक्ट्रिक साइकिल पर तय की गई अधिकतम दूरी और ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के तहत राष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.