‘KGF 2’ का ये हीरो 3 साल से झेल रहा गले के कैंसर की बीमारी, सूजन को छिपाने के लिए रखी थी दाढ़ी

रॉकिंग स्टार यश (Yash) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ (KGF: Chapter 2) ने हर भाषा के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया है. इस फिल्म ने 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया है. कन्नड़ हीरो ने प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी, वहीं अभिनेता हरीश राय (Harish Rai) इसमें कासिम के रोल में दिखे, जो रॉकी के मिशन में उसका साथ देते हैं. हाल ही में, उन्होंने अपने स्वास्थ्य के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं और कहा है कि उनकी सेहत के साथ अब चीजें बदतर होती जा रही हैं.

 सूजन को छिपाने के लिए KGF में रखी दाढ़ी

एक इंटरव्यू में हरीश ने बताया कि वे गले के कैंसर (Advanced throat cancer) से जूझ रहे हैं. कन्नड़ अभिनेता ने आगे कहा कि वे इस साल की शुरुआत में केजीएफ 2 की शूटिंग के दौरान भी इस बीमारी से जूझ रहे थे. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, YouTuber गोपी गौडरू के साथ बातचीत के दौरान, हरीश राय ने कहा, ‘कुछ सिचुएशन ग्रेटनेस दे सकती हैं या चीजें आपसे दूर ले जा सकती हैं. बचने का कोई भाग्य नहीं है. मैं तीन साल से कैंसर से पीड़ित हूं. केजीएफ में अभिनय करते समय मेरी लंबी दाढ़ी रखने का एक कारण है, मेरी गर्दन में सूजन को कवर करना, जो कि कैंसर की बीमारी के कारण हुई है.

कैंसर के चौथे चरण में हरीश

‘केजीएफ: चैप्टर 2’ (KGF: Chapter 2) स्टार ने आगे कहा कि उन्होंने अपनी सर्जरी कराने में देरी की थी क्योंकि उनके पास शुरू में अपने कैंसर का इलाज कराने के लिए पर्याप्त धन नहीं था. मैंने फिल्मों के रिलीज होने तक इंतजार किया. पर अब मेरी तबीयत ज्यादा बिगड़ रही है और जब मैं चौथे चरण में हूं, चीजें बदतर होती जा रही हैं.

कैंसर के इलाज में हर माह आता 3 लाख का बिल

हरीश राय ने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था जिसमें इंडस्ट्री के प्रशंसकों और शुभचिंतकों से मदद मांगी गई थी. अभिनेता ने कहा कि उन्होंने अपने कैंसर के इलाज के दौरान अपने सभी वित्तीय संसाधनों को समाप्त कर दिया है. बताया गया है कि उनके मासिक बिल की कीमत 3 लाख रुपए है. आपको बता दें कि हरीश कन्नड़ सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक हैं और उन्होंने ‘बैंगलोर अंडरवर्ल्ड’, ‘धन धना धन’ और ‘नन्ना कनासीना हूव’ जैसी फिल्मों में काम किया है।