अमेरिकी सेना में भर्ती हुई भारत की यह अभिनेत्री, करेगी यह बड़ा काम

 भारतीय मूल की तमिल फिल्म अभिनेत्री अकिला नारायणन (Akila Narayanan) ने संयुक्त राज्य सशस्त्र सेना में शामिल हो कर इतिहास रच दिया है। वह बतौर वकील सेना में शामिल हुई हैं। अकिला ने पिछले साल निर्देशक अरुल की हॉरर थ्रिलर कदमपारी (Horror Thriller Kadampaari) से डेब्यू किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई महीनों तक चले सशस्त्र बलों में प्रवेश के लिए अकिला को अमेरिकी सेना (American Army) के लड़ाकू प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा था।

यह भी पढ़ें-सलमान खान और कैटरीना कैफ ने दिल्ली में शुरू की टाइगर 3 की शूटिंग

बतौर वकील सेना में हुई हैं शामिल

सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अभिनेत्री अब एक वकील (Advocate) के रूप में अमेरिकी सेना में शामिल हो गई है। रिपोर्टों से यह भी पता चलता है कि अकिला नारायणन अमेरिकी सैन्य कर्मियों के लिए कानूनी सलाहकार के रूप में काम करेंगी। जाहिर तौर पर, वो उस देश की सेवा करने के लिए सेना में शामिल हो गई हैं, जिसमें वो रहती है।

सेवा को मानती हैं अपना कर्तव्य

अकिला अमेरिकी सेना की सेवा को अपना कर्त्तव्य मानती है। अकिला अमेरिका में रहती है और संगीत (Music) का एक ऑनलाइन स्कूल भी चला रही है, जिसका नाम ‘नाइटिंगेल स्कूल ऑफ म्यूजिक’ (‘Nightingale School of Music’) है। कथित तौर पर, तमिल अभिनेत्री इस स्कूल में छात्रों को संगीत की कला पढ़ाती है।

लोग कर रहे हैं तारीफ

अकिला नारायणन देश की सेवा के लिए सेना में शामिल हुई हैं। कई लोगों ने अकिला की देशभक्ति की तारीफ की है और परिवार के अच्छे होने की कामना की है। अकिला नारायणन के अलावा परिवार के अन्य सदस्य जैसे सुमति नारायणन, नारायणन नरसिंहम, ऐश्वर्या नारायणन (Aishwarya Narayanan), सहगर कुंडवादिवेलु, उमा सहगर, आदित्य सहगर गर्व से खुद को सेना परिवार कहते हैं और अमेरिकी सेना की सेवा करना अपना कर्तव्य समझते हैं।