सोशल मीडिया पर आए दिन किसी ना किसी सेलिब्रिटी की चाइल्डहुड यानी बचपन की तस्वीरें वायरल होती है। इस बार जिस मासूम बच्ची की तस्वीर वायरल होती नजर आ रही है, वो आज भोजपुरी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। अगर आप नहीं पहचान पाए हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं।

भोजपुरी कलाकार अपनी फिल्मों और गानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। इनके चाहनेवालों की संख्या भी लाखो में है। फैंस सिर्फ इनकी फिल्में ही नहीं बल्कि निजी जिंदगी के बारे में भी जानने में दिलचस्पी रखते हैं। यूं तो स्टार्स अपनी नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर करते हैं, लेकिन इनकी पुरानी तस्वीरों की पूरी पेटी फैंस के पास होती है। हाल ही में एक फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस के बचपन की तस्वीर फैंस के हाथ लगी। इस फोटो में एक प्यारी- सी बच्ची हाथ में गुब्बारा लिए मुस्कुराती हुई नजर आ रही है। इसे खुद एक्ट्रेस ने कुछ साल पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था, लेकिन आज जब तस्वीर एक बार फिर सामने आई तो लोग कन्फ्यूज हो गए। हर कोई एक्ट्रेस के नाम का तुक्का लगाने लगा।

आम्रपाली दुबे के बचपन की तस्वीर
चलिए आपको एक हिंट देते हैं। इस एक्ट्रेस के एक गाने की वीडियो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो की लिस्ट में शामिल है, जिसपर तकरीबन 557 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज हैं। अगर आप अभी भी नहीं पहचान पाए हैं तो चलिए हम ही मदद कर देते हैं। हाथ में गुब्बारा लिए खड़ी ये मासूम लड़की कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार ‘आम्रपाली दुबे’ हैं।
मां- पापा की लाडली आम्रपाली
आम्रपाली दुबे का जन्म 11 जनवरी 1987 को गोरखपुर में हुआ था। परिवार मुंबई शिफ्ट हुआ तो आम्रपाली के सपने को पंख लग गए। वैसे तो नन्ही आम्रपाली को पहले डॉक्टर बनना था, लेकिन पढ़ाई में मन नहीं लगा। किताबों से भागने की कोशिश में आम्रपाली बड़े पर्दे के करीब आ गईं। एक इंटरव्यू में आम्रपाली ने बताया था कि उनके मम्मी- पापा काफी सपोर्टिव हैं और उनके हर फैसले को पूरे दिल से स्वीकार करते हैं। आम्रपाली कहती हैं कि मां कई बार शूटिंग के शेट पर उनके साथ रहती हैं।

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे
टीवी सीरियल से हुई करियर की शुरूआत
आम्रपाली ने 2008 में टीवी से अपने करियर की शुरूआत की थी। ‘सात फेरे: सलोनी का सफर’ मिस दुबे का टीवी डेब्यू था, हालांकि बाद में आम्रपाली ने कई और सीरियल में छोटे- बड़े किरदार निभाए। कुछ साल बाद आम्रपाली ‘तेरी पलकों की छाओं में’ नाम के एक सीरियल में नजर आईं, जिसके बाद आम्रपाली को टीवी की दूनिया में एक नई पहचान मिली। ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहा और एक के बाद एक एक्ट्रेस सात फेरे, मायका, मेरा नाम करेगी रौशन जैसे कई टीवी सीरियल में दिखीं। फिल्में दूर थी, इसलिए टीवी को आम्रपाली ने 6 साल दिए। बाद में ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से एक्ट्रेस ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा।

आम्रपाली दुबे टीवी सीरियल में
बीजेपी के इस नेता संग अफेयर की चर्चा
‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ के हिट होने साथ ही आम्रपाली के सामने फिल्मों की लाइन लग चुकी थी, लेकिन एक्ट्रेस की ज्यादातर फिल्म भोजपुरी एक्टर और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ रही। ऐसे में निरहुआ और आम्रपाली की बढ़ती नजदीकियों ने अफेयर की चर्चा को हवा देने का काम किया। निरहुआ के हर इवेंट में आम्रपाली उनके साथ रहीं। एक समय में भोजपुरी के दर्शकों को लगता था कि ये ऑनस्क्रीन जोड़ी असल में शादीशुदा है। लेकिन इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। निरहुआ पहले से शादीशुदा हैं और आम्रपाली भी उन्हें अपना खास दोस्त बताती हैं।

निरहुआ संग आम्रपाली की फोटो