देश के जाने-माने शायर, लेखक, और गीतकार जावेद अख्तर अपने बेबाक अंदाज के लिए एक बार फिर से चर्चा में हैं. लाहौर में आयोजित फैज फेस्टिवल-2023 में पहुंचे जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के घर में बैठकर उन्हें आइना दिखाया है. जावेद अख्तर ने मुंबई में हुए 26/11 हमले के लिए पड़ोसी मुल्क को खूब खरी-खोटी सुनाई.
अख्तर अख्तर ने कहा, “हमें एक-दूजे पर इल्ज़ाम नहीं लगाना चाहिए. इससे कुछ हासिल नहीं होगा. फ़िज़ां गर्म है, उसे ठीक करना चाहिए. हम मुंबई के लोग हैं, हमने अपने शहर पर हमला होते देखा है. हमलावर नॉर्वे, या मिस्र से नहीं आए थे. वही लोग आपके मुल्क में अभी भी घूम रहे हैं. सो, अगर यह शिकायत हिन्दुस्तानी के दिल में हो, तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए”
जावेद अख्तर द्वारा पाकिस्तान में बैठकर उन्हीं को खरी-खरी सुनाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में जिस तरह से जावेद अख्तर दोनों मुल्कों के बीच तनाव को कम करने के बारे में बातचीत कर रहे हैं, और मौके पर मौजूद लोगों को समझा रहे हैं कि हिन्दुस्तानियों के दिलों में अगर पाकिस्तान के लिए नाराज़गी है तो क्यों हैं. वह चर्चा में है. सोशल मीडिया पर लोग उनके इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
वायरल वीडियो में जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में भारतीय कलाकारों को मिलने वाले सम्मान पर भी बात की. जावेद अख्तर ने कहा, “जब फ़ैज़ साहब आए थे, उनका स्वागत बड़ी हस्ती की तरह किया गया था. सभी जगह उसका प्रसारण भी किया गया था. हमने नुसरत फ़तेह अली ख़ान, और मेहंदी हसन के बड़े-बड़े फंक्शन करवाए, लेकिन पाकिस्तान ने कभी लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं करवाया”.