इसे कहते हैं प्रकृति प्रेम! 15 बीघा में जंगल लगा दिया, आज फल और जड़ी-बूटियों से लाखों की है कमाई

Indiatimes

यूपी का एक जिला है शाहजहांपुर. वहां की जलालाबाद तहसील में आने वाले एक गांव के रहने वाले चंद्रपाल सिंह उन लोगों के लिए मिसाल हैं, जो लोग कहते हैं कि मुनाफा कमाना तो दूर खेतों में काम करने से परिवार चलना भी मुश्किल होता है. खेत पर फल और जड़ी-बूटियों उगाकर यूपी का यह किसान लाखों की है कमाई कर कर रहा है.

अपनी 15 बीघा जमीन को जंगल में बदल दिया

giloypinterest

चंद्रपाल सिंह के पास अपने गांव से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर करीब 15 बीघा जमीन थी. मगर उसमें फसल के नाम पर कुछ होता नहीं था. लिहाजा, उन्होंने वन विभाग कार्मिक मित्र की सलाह पर जंगल लगाना शुरू कर दिया. सैकड़ों प्रजातियों के पौधे उन्होंने रोपने शुरू कर दिए. वर्तमान में एक अच्छा-खासा जंगल बनकर तैयार हो चुका है.

चंद्रपाल के जंगल में सागौन के 200 बड़े पेड़ हैं!

representational pic

चंद्रपाल सिंह के जंगल में सागौन के 200 बड़े और 300 छोटे पेड़ हैं. इसके अलाव लीची, पांच लौंग, ग्रिवेलिया, पुत्रंजीवा, अनार, बेल, आंवला, करौंदा, नीबूं जैसे सैकड़ों छोटे पेड़ हैं. पेड़ों के बीच चंद्रपाल बूट, हल्दी, जमीकंद की खेती भी करते हैं. उनकी मेहनत रंग लाने लगी है. आज वो सैकड़ों पेड़ों के मालिक हैं. 

सालाना करीब पांच लाख की कमाई कर रहे

amroodistockp

पेड़ों में लगने वाले फल और जड़ी-बूटियों की मदद से सालाना करीब पांच लाख की कमाई कर रहे हैं. कमाई के अलावा उनके पेड़ आस-पास के लोगों की सेहत भी सवार रहे हैं. चंद्रपाल के लिए मुनाफा सबकुछ नहीं है. यही कारण है कि वो लोगों तक औषधीय लाभ भी पहुंचा रहे हैं. कृषक चंद्रपाल सिंह के प्रकृति प्रेम और मेहनत को सलाम!