किस्मत कब और कहां अपना खेल दिखा दे कहा नहीं जा सकता. जब ये किस्मत इंसान के पक्ष में बोलती है तो ‘ऊपर वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़कर’ वाली कहावत सच हो जाती है. ठीक उसी तरह जिस तरह इस अमेरिकी शख्स की किस्मत ने इसे छप्पर फाड़ कर दिया है.
160 रुपये खर्च कर जीते करोड़ों
Michigan Lottery
जी हां, अमेरिका के रहने वाले इस शख्स को जबरदस्त धनराशि मिली है. चौंकाने ने वाली बात ये है कि इस बड़ी धनराशि के लिए इसने सिर्फ 2 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 160 रुपए खर्च किये थे. दरअसल, इस शख्स ने ये बड़ी धनराशि लॉटरी के इनाम में जीती है, जिसे इसने 2 डॉलर में खरीदा था. ये शख्स लंबे समय से लॉटरी खेल रहा था और हर बार एक ही नंबर सेट पर दांव लगा रहा था.
मिले 3.10 करोड़ रुपये
NPR/Representational Image
शायद उसे इस नंबर पर यकीन था. और आखिरकार उसका ये यकीन पूरा हुआ और वह उन्हीं नंबरों से लॉटरी जीत गया. लॉटरी जीतने पर इस शख्स को 3.10 करोड़ रुपए का इनाम मिला है. लॉटरी कंपनी ने इस शख्स को ये ऑप्शन दिया था कि वह इस रकम को सालाना 20 लाख रुपए के तौर पर ले सकता है लेकिन उसने सारी रकम एक साथ लेने का फैसला किया.
एक ही नंबर सेट पर खेलते थे दांव
Representational Image/Shutterstock
milotteryconnect.com के अनुसार 160 रुपये खर्च कर इतनी बड़ी रकम जीतने वाले इस शख्स का नाम स्कॉट स्नाइडर है. 55 वर्षीय स्कॉट अमेरिका के रहने वाले हैं. उन्होंने इस इनामी राशि को जीतने के लिए 2 डॉलर खर्च किये थे. स्कॉट के अनुसार उन्होंने ये रकम मिशिगन लॉटरी से जीती है, जिसे उन्होंने फरवरी में खेलना शुरू किया था. तभी से वह एक ही नंबर सेट पर खेलते हुए हर रोज अपनी किस्मत आजमा रहे थे. उनका ये स्पेशल नंबर सेट था 7 –07-12-31-37-44.
स्कॉट ने मिशीगन लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि ये विजेता लॉटरी टिकट उन्होंने जिस अमेरिका में जीलैंड में स्थित गैस स्टेशन से खरीदा था. 7 अगस्त को उन्हें इस बारे में जानकारी हुई कि उनकी किस्मत चमक गई है. पहले तो उन्हें इस बात का यकीन ही नहीं हुआ कि उन्होंने इतनी बड़ी इनामी राशि जीत ली है. स्कॉट स्नाइडर की ख्वाहिश है कि वह इस ईनाम के पैसों से अपने लिए एक घर खरीदें.