बीते कुछ महीनों में दुनिया भर की बड़ी कंपनियों ने बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी की है. गूगल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट या अमेजन में हुए Layoff से लाखों लोगों को अपनी नौकरियां गंवानी पड़ी है. कुछ लोग तो ऐसे रहे जिन्हें ज्वाइन करने के कुछ दिन बाद ही अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा.
इसे कहते हैं किस्मत
File Photo
babyCourtfits के नाम से ट्विटर अकाउंट चलाने वाली एक महिला भी इन्हीं लोगों में से रहीं जिन्हें कंपनी की छंटनी के कारण अपनी नौकरी गंवानी पड़ी लेकिन इनकी कहानी अन्य कर्मचारियों जैसी नहीं है. इनके साथ जो हुआ उसे जानने के बाद आप कह सकते हैं कि ज़िंदगी एक दरवाजा बंद करती है तो दूसरा खोल देती है. इसलिए कभी हार नहीं माननी चाहिए. दरअसल, इस महिला को नौकरी से निकाल दिया गया लेकिन इस दुखद खबर के आने के मात्र 3 दिन बाद ही इसे पहले से काफी बेहतर नौकरी मिल गई.
पुरानी सैलरी से 50% ज्यादा का ऑफर मिला
ये महिला जिस कंपनी में नौकरी करती थी, इसे वहां से निकाल दिया गया. हालांकि ये दुखद बात थी लेकिन छंटनी के मात्र 3 दिन बाद इस महिला को ऐसी खबर मिली जिसने इसे हैरान भी किया और खुश भी. दरअसल, नौकरी खोने ने तीन दिन बाद महिला को किसी अन्य कंपनी में New Job मिल गई. कमाल की बात ये थी कि इस नई जॉब में महिला को पुरानी सैलरी से 50% Salary Hike के साथ Work From Home का ऑप्शन भी मिला.
महिला ने जाहिर की अपनी खुशी
इस महिला ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘मुझे मंगलवार को जॉब से निकाला गया. शुक्रवार को मुझे दूसरी जगह नया Job Offer मिल गया, जहां मुझे 50% ज्यादा सैलरी और वर्क फ्रॉम होम ऑप्शन (WFH) समेत कई सुविधाएं मिल गईं.’
महिला ने आगे लिखा कि ‘ये घटना हमें याद दिलाती है कि हमें हमेशा खुद पर भरोसा रखना चाहिए. दूसरे हमारे बारे में क्या सोचते हैं, इससे कभी अपनी क्षमता पर सवाल नहीं उठाने चाहिए. मैंने कई दिन खुद के लिए बुरा महसूस किया. उसके बाद ये कह रही हूं.’
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेबी कोर्ट फिट्स नामक ये महिला लीगल सर्विस सेक्टर में काम करती है. अपने पोस्ट में उसने उन लोगों का शुक्रिया भी अदा किया जिन्होंने उसके बुरे समय में उसका साथ दिया. उसने लिखा कि, ‘मैं उन लोगों की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने पिछले सप्ताह मुझे ढांढस बंधाने वाले और आशावादी संदेश भेजे. वो हफ्ता किसी रोलरकोस्टर राइड की तरह था. लेकिन मैं एक स्ट्रॉन्ग वुमन हूं.’
महिला की पोस्ट पर लोगों ने कॉमेंट कर जाहिर की खुशी
एक आदमी ने सवाल किया, “वाह!! क्या आपने मंगलवार को नौकरी जाने से पहले बेहतर नौकरी के लिए आवेदन किया था? या मंगल से शुक्रवार के बीच एक सुपर फास्ट इंटरव्यू? बधाई हो!” जिस पर महिला ने जवाब दिया, “बस सुपर फास्ट प्रक्रिया! जिस दिन मुझे निकाला गया था, उसी दिन मेरा रिज्यूमे जमा कर दिया गया था। और मैंने तीन दिनों में तीन दौर के साक्षात्कार किए।”
एक महिला ने बधाई देते हुए लिखा, “कभी-कभी अच्छी चीजें टूट जाती हैं इसलिए बेहतर चीजें एक साथ आ सकती हैं। बधाई हो।”