पाकिस्तान टीम अपने मिडिल ऑर्डर को लेकर काफी संघर्ष कर रही है.
कराची. पाकिस्तान के पूर्व स्टार बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने पाकिस्तानी मिडिल ऑर्डर को लेकर चेतावनी जारी की है. पूर्व कप्तान ने कहा कि बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी के साथ खेलने की जरूरत है अन्यथा उन्हें बहुत जल्द बदल दिया जाएगा. वर्तमान में, ‘मेन इन ग्रीन’ सात मैचों की टी20 सीरीज में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड से भिड़ रहा है. मेजबान टीम चौथे टी20 मुकाबले के दौरान किसी तरह सीरीज को बराबर करने में सफल रही, लेकिन पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर एक बार फिर बेनकाब हो गया क्योंकि वे सलामी बल्लेबाजों द्वारा दी गई सही शुरुआत को भुनाने में नाकाम रहे.
चौथे मैच की बात करें तो कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने बल्ले से अच्छी शुरुआत की, लेकिन रिजवान के आउट होने के बाद घरेलू टीम लय बरकरार नहीं रख सकी. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए शान मसूद (19 गेंदों में 21 रन) और फिर चौथे नंबर पर उतरे खुशदिल शाह (2 रन) रन बनाने में नाकाम रहे.
स्पोर्ट्स पाकटीवी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में मिडिल ऑर्डर के बारे में बात करते हुए मियांदाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘अगर मैं किसी खिलाड़ी को 2-3 पारियों में मौका देता हूं और वह प्रदर्शन नहीं करता है, तो मैं उसकी जगह किसी और खिलाड़ी को ले आऊंगा.’ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने आगे कहा, ‘आप पाकिस्तान के लिए खेल रहे हो. ये मेरी घर की टीम नहीं है. इतनी बड़ी आवाम है, इसमें से सारे आ सकते हैं. प्रतियोगिता बहुत है. (आप पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं. यह मेरी निजी टीम नहीं है. हमारी इतनी बड़ी आबादी है, और बहुत प्रतिस्पर्धा है).’
मियांदाद ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों को यह समझने की जरूरत है कि अगर वे हर मैच में प्रदर्शन नहीं करेंगे तो टीम के प्रदर्शन में सुधार नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘इन खिलाड़ियों को यह महसूस करना होगा कि उन्हें हर मैच में प्रदर्शन करना है. अगर आप प्रदर्शन नहीं करेंगे तो आपकी टीम में सुधार मुमकिन नहीं होगा.’