ये है असली भारत! देश में रह रहे 12 शरणार्थी गायकों ने गाया ‘जन गण मन’, दिल जीत रहा वीडियो

Indiatimes

भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश भर में लोगों ने राष्ट्रगान गया और तिरंगा फहराया. सिर्फ़ भारतीय नहीं, भारत में रह रहे शरणार्थियों ने भी 12 गायकों ने अपनी मधुर आवाज में राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ गाया.

चार देशों के गायकों ने गाया भारतीय राष्ट्रगान

ये सभी रिफ्यूजी अफगानिस्तान, म्यांमार, श्रीलंका और कैमरून थे. सभी 12 कलाकारों ने ग्रैमी पुरस्कार विजेता कलाकार रिकी केज के साथ राष्ट्रगान गाया.

इस खूबसूरत वीडियो को केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने ट्विटर पर शेयर किया है. 

मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए लिखा, “दुनिया भर से भारत के लिए प्यार बरस रहा है. भारत के 75वें आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर गैमी अवार्ड विजेता @rickykej और चार देशों के 12 शरणार्थी गायकों ने राष्ट्रगान को मधुर आवाज में एक साथ गाकर श्रद्धांजलि पेश की.

दिल को छू लेने वाले इस वीडियो को देख फैंस काफी खुश हैं.

वीडियो को नोएडा के एक स्टूडियो में शूट किया गया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीडियो का शीर्षक है – भारत के लोगों और सरकार के साथ एकजुटता में भारत में रहने वाले शरणार्थियों द्वारा एक श्रद्धांजलि. वीडियो संयुक्त राष्ट्र और UNHCR के लोगों के प्रदर्शन के साथ समाप्त होता है.

बड़ी तादाद में अफगान शरणार्थी भारत को अपना घर कहते हैं और राष्ट्रीय राजधानी में दक्षिण दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में यह समुदाय बड़े पैमाने में रहता है.