मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से गंगा जमुनी तहजीब का एक बड़ा उदाहरण सामने आया है. यहां एक हिंदू की लाश को मुस्लिमों ने अपने कांधे पर उठाया और हिंदू रीति रिवाज से उसका अंतिम संस्कार भी किया.
मुस्लिमों ने किया बबलू भट्ट का अंतिम संस्कार
अनूपपुर के कोतमा के इस्लामगंज के रहने वाले बबलू भट्ट ऑटो चलाते थे. घर में बस उनकी मां थी. आर्थिक स्थिति बहुत ठीक नहीं थी. बस किसी तरह गुजर-बसर होता था. बबलू लंबे समय से बीमार चल रहे थे. अचानक तबियत और ज्यादा खराब हो जाने से बबलू की मौत हो गई.
Zee
बबलू के घर में कोई और नहीं था, इसलिए मौत की खबर लगते ही उनके पड़ोसी मुसलमान एकत्र हुए. उन्होंने इंसानियत का परिचय देते हुए अंतिम संस्कार का सब सामान मंगवाया. बबलू के शव को कंधा देकर राम नाम सत्य है के उदघोष के साथ मुक्तिधाम तक ले गए. बाकायदा हिंदू रीति-रिवाज के साथ बबलू का अंतिम संस्कार किया.
hindu-rituals
मध्य प्रदेश की यह खबर आपसी भाईचारे और इंसानियत के लिए एक मिसाल बन गई है. इलाके के लोग मुस्लिम परिवारों की काफी सराहना कर रहे हैं. जब देश में सांप्रदायिक घटनाएं हमारी एकता को तोड़ रही हैं. ऐसे समय में हमारे स्वस्थ समाज के लिए ऐसी खबरें संजीविनी बूटी की तरह काम करती हैं.