Sheep China: चीन में एक हैरान करने वाला मामला देखने को मिला है, जहां भेड़ें गोल-गोल घूमे जा रही हैं। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें भेड़ों को एक घेरे में चक्कर लगाते देखा जा रहा है। भेड़ें ऐसा क्यों कर रही हैं ये अभी भी रहस्य बना हुआ है।
बीजिंग: भेड़ चाल में चलने की कहावत आपने जरूर सुनी होगी। लेकिन उत्तरी चीन में एक हैरान करने वाला मामला देखने को मिला है जो इस पर एक दम फिट बैठता है। यहां से आए एक वीडियो को देख कर ऐसा लग रहा है, जैसे भेड़ों का एक झुंड पागल हो गया है। वीडियो में दिख रहा है कि भेड़ों का झुंड लगातार गोल-गोल घूमे जा रहा है। भेड़ पिछले 12 दिन से लगातार घूमे जा रही हैं। भेड़ें पूरी तरह स्वस्थ हैं, लेकिन उनका यह अजीब व्यवहार अभी भी रहस्य बना हुआ है।
इन जानवरों की मालकिन मियाओ का कहना है कि शुरुआत कुछ भेड़ों से हुई थी। लेकिन बाद में पूरा झुंड ऐसा करने लगा। वीडियो में दिख रहा है कुछ भेड़ें गोले के अंदर शांत खड़ी हैं और बाकी उनके चारों ओर चक्कर लगा रही है। भेड़ों की अजीबोगरीब हरकत का वीडियो बुधवार को चीन के सरकारी मीडिया पीपल्स डेली द्वारा ट्वीट किया गया था। जानकारी के मुताबिक भेड़ें कुछ भी खा नहीं रही हैं, लेकिन फिर भी वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।