ये होता है बिजनेस वाला दिमाग! पुराने जूते बेच कर महिला बन गई लखपति, अब दूसरों को देती है टिप्स

कहते हैं आज के दौर में पैसे बिखरे पड़े हैं. बस उन पैसों को देखने वाली नजर और बटोरने वाला दिमाग चाहिए. आज के दौर में लोग हवा, पानी और मिट्टी जैसी मुफ़्त की चीजें बेच कर भी अमीर हो रहे हैं. आज जिनके पास बिजनेस वाला दिमाग है उनके लिए पैसे कमाना कोई मुश्किल बात नहीं. अब इस महिला को ही देख लीजिए जो पुराने जूते बेच कर अच्छे खासे पैसे कमा रही है. 

अपनी कमाई को बढ़ाया 100 गुना 

इस महिला ने अपने टिकटॉक एकाउंट से ऐसे ही अनुभव साझा कर बताया है कि कैसे उन्होंने अपने बिजनेस को लेकर योजना बनाई और केवल जूतों को खरीदने बेचने पर ही ध्यान दिया. उन्होंने ज्यादा प्रोडक्ट्स नहीं बेचे क्योंकि इससे वह कंफ्यूज़ हो जातीं और किसी एक चीज पर फोकस नहीं कर पातीं. अपने इस प्लान की बदौलत उन्होंने अपनी कमाई सौ गुना तक बढ़ा ली है.

9 हजार से 9 लाख तक 

महिला ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले सलेक्टेड जूतों की जोड़ी खरीदना शुरु किया और अपने हिसाब से उनका दाम निर्धारित किया. इससे वह इन जूतों को बेहतर मुनाफे के साथ बेच पा रही थीं. इसी काम से इस महिला ने अपने 9 हजार के बिजनेस को 9 लाख के करीब पहुंचा दिया. अब उनके फॉलोअर्स भी उनकी इस कामयाबी से प्रभावित हैं. उनसे बार-बार इस कामयाबी का राज पूछा जाता है. 

पुराने जूते बेच कर की कमाई 

कमाल की बात ये है कि इस महिला टिकटॉकर ने पुराने जूते बेच कर इतना मुनाफा कमाया है. उन्होंने इस बारे में बताया कि सबसे पहले उन्होंने 9 हजार में इस्तेमाल किए गए नीले जॉर्डन ट्रेनर शूज़ का एक जोड़ा खरीदा. फिर उसकी अच्छे से सफाई कर उसकी क्रीज़ को अच्छे से आयरन कर उसे 15 हज़ार 500 में बेच दिया. 

इस एक जोड़ी जूते पर उन्हें करीब 6 हजार का प्रॉफ़िट हुआ था. फिर ऐसे ही एक और ब्रांड के शूज़ खरीद कर उन्होंने उसे 4 से 5 हज़ार के फायदे में बेचा था. इसके बाद उन्होंने लाल जॉर्डन के एक जोड़ी जूते 5 हज़ार में खरीदे और उसे साफ कर के लगभग 19 हजार में बेच दिया.

इसी तरह ये महिला पुराने जूते खरीद कर उन्हें साफ सुथरा कर बेचती रही. कई जूतों को इस महिला ने खरीद के दाम से डुगने भाव में भी बेचा है. उनकी इस ट्रिक्स ने न सिर्फ उनका बिज़नेस चल निकला. उन्हें कम लागत में बढ़िया मुनाफेदार बिजनेस आइडिया भी मिल गया जिसकी बदौलत वो अब दूसरे को बिज़नेस ट्रिक्स के आइडिया देने लगी हैं.