हमारी आंखें जब पहली बार किसी चीज को देखती हैं तो हम उसकी सच्चाई पर यकीन नहीं कर पाते. हमें लगता है ऐसा नहीं हो सकता और ये फेक है, लेकिन कई बार ऐसी चीजें एक दम सच में होती हैं. साइबेरिया में स्थित एक जगह भी ऐसी ही है, जहां का वायरल वीडियो देखने के बाद बहुत से लोग उसे फेक बता रहे हैं लेकिन वास्तव में वो सच है.
झील के बीच में चलती है ट्रेन
ये वीडियो खून की तरह लाल पानी में चल रहे एक ट्रेन का है. वैसे तो साइबेरिया भीषण सर्दी के लिए प्रसिद्ध है लेकिन गर्मी के दिनों में ये अलग ही जगह नजर आता है. फिलहाल साइबेरिया की एक झील का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक ट्रेन झील के बीचों-बीच चलती नजर आ रही है. इसके साथ ही वीडियो में देखा जा सकता है कि ये खून की तरह लाल है.
झील का रंग है खून की तरह लाल
वीडियो देखने के बाद बहुत से लोगों को लग रहा है कि ये वीडियो फेक है और ऐसा होना संभव नहीं. लेकिन ऐसा नहीं है, ये वीडियो एकदम रियल है. वीडियो को ट्विटर अकाउंट @gunsnrosesgirl3 पर शेयर किया गया है. ट्विटर के इस हैंडल से अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर जो वीडियो शेयर हुआ है उसमें नजर आ रही झील का रंग लाल है और उसके बीचोंबीच से ट्रेन चलती दिख रही है. बता दें कि इस झील का नाम बरलिंस्कोई (Burlinskoye Lake) है. इसे साइबेरिया का पिंक लेक भी कहा जाता है.
द ड्राइव वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, लेक बरलिंस्कोई कजाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित है. गर्मी के दिनों में इस लेक का रंग लाल हो जाता है. इसका कारण ये है कि इस झील में गर्मी के दिनों में, artemia salina नाम के जीवों की संख्या बढ़ जाती है जो काफी छोटे होते हैं. इन जीवों के हेमोग्लोबिन पिगमेंटेशन की वजह से पानी का रंग बदल जाता है. इसी झील के बीच में एक रेल मार्ग भी है, जिसकी नींव सोवियत काल में रखी गई थी. उस समय से ही ट्रेन झील के बीच से निकलकर जाती है.
हैरान रह गए लोग
इस वायरल वीडियो को 1.5 मिलियन लोग देख चुके हैं. इसके साथ ही कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों को ये यकीन ही नहीं हो रहा है कि ये दृश्य सच में है. एक यूजर ने इस वीडियो पर कॉमेंट कर कहा कि इसे बनाना काफी मुश्किल रहा होगा. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि ये बेहद खूबसूरत नजारा है. एक यूजर ने लिखा कि उसे नहीं पता था कि ऐसे रंग भी धरती पर देखने को मिलेंगे.