हिमाचल प्रदेश में ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में अब 21 जून की बजाय 22 जून से छुट्टियां होंगी, जो 29 जुलाई तक चलेंगी। बता दें हिमाचल प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने शनिवार को ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में छुट्टियों का शेड्यूल जारी किया था।
उच्च शिक्षा विभाग के निदेशालय के स्तर पर अधिसूचना जारी की गई थी, जिसमे सोमवार को फिर संशोधन किया गया है। शेड्यूल में बदलाव 21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस के मद्देनजर किया गया है। 21 जून को स्कूलों में योग दिवस का विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
छुट्टियों की व्यवस्था कुल्लू व लाहौल-स्पीति में लागू नहीं होगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में ही ये अधिसूचना लागू होगी। इसके मुताबिक विद्यालयों में 22 जून से 29 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन स्कूलों में कुल 38 दिनों की छुट्टियां रहेंगी।
उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने राज्य के तमाम उप शिक्षा निदेशकों, स्कूल प्रिंसिपल व मुख्याध्यापकों को नए आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया कि 22 जून से छुट्टियों का शेड्यूल रहेगा। इसके अलावा पूर्व में जारी अधिसूचना यथावत रहेगी।