चाय के दीवानों का तो हाल ही मत पूछिए. इनके दिन की शुरुआत चाय से होती है और दिन खत्म भी चाय पर होता है. चार दोस्तों के एक साथ बैठने का सबसे सस्ता आऊर अच्छा जुगाड़ है ये चाय. वैसे तो घर से बाहर चाय 10 रुपये से लेकर 1000 तक भी मिलती है लेकिन सोचिए अगर यही चाय आपको करोड़ों में मिले तो क्या आप इसे पीने के लिए हामी भरेंगे?
करोड़ों में बिकने वाली चाय
जी हां करोड़ों की चाय, क्योंकि जब चायपत्ती करोड़ों की मिलेगी तो चाय के दाम तो करोड़ों में होंगे ही. ऐसी चाय की एक चुस्की के बदले आप सोने का ढेर लगा सकते हैं. इस चाय का नाम है दा हॉन्ग पाओ टी है. केवल चीन में ही पाई जाने वाली इस चाय को खरीदकर पीना सभी अमीरों के बस की बात भी नहीं है.
चीन के फुजियान के वूईसन इलाके में उगने वाली ये चायपत्ती स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है. इसे लेकर दावा तो यहां तक किया जाता है कि ये चाय कई तरह की गंभीर बीमारियों को जड़ से मिटा देती है. शायद इन्हीं गुणों की वजह से ये चायपत्ती 9 करोड़ रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिकती है.
बहुत कम मात्रा में उगती है
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इस दा हॉन्ग पाओ टी को 2002 में एक अमीर शख्स ने खरीदा था. उस शख्स ने 20 ग्राम चायपत्ती खरीदी थी तथा उसे इसके लिए 1.80 लाख युआन यानी 20.43 लाख रुपये कीमत चुकानी पड़ी थी. इस तरह ये चायपत्ती सोने से भी ज्यादा महंगी है. इसकी इतनी कीमत होने का एक कारण यह भी है कि ये काफी कम मात्रा में उगती हैं. यही वजह है कि असली दा हॉन्ग पाओ टी की कीमत इतनी ज्यादा है.
जीवनदायनी है ये चाय
जीवनदायनी कही जाने वाली ये चीन चाय ने कई करिश्मे किये हैं. कहा जाता है कि एक बार मींग शासन के दौरान एक बार महारानी की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई. महारानी को बचाने के लिए उस समय के चिकित्सकों ने उन्हें दा हॉन्ग पाओ टी ही पिलाई थी. कमाल की बात ये रही कि इस चाय को पीते ही महारानी ठीक हो गई थीं.
इसके अलावा ये इस कारण से भी इतनी महंगी है कि हॉन्ग पाओ का पौधा इतना दुर्लभ होता है कि इसे हर कहीं पर नहीं उगाया जा सकता. इसे उगाने के बाद इसकी देखभाल में भी काफी मेहनत लगती है.