यह है दुनिया का सबसे बुजुर्ग कुत्ता, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

अमेरिका में एक महिला पाल रही डॉगी को

आपने इंसानों को उम्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Records) बनाते अखबारों या टीवी में देखा और पढ़ा होगा। दुनिया में एक बुजुर्ग कुत्ता (Oldest Dog) भी है। आमतौर पर एक कुत्ते का जीवन 10 से 15 साल होता है, लेकिन हाल ही में एक कुत्ते ने ज्यादा उम्र होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस कुत्ते की उम्र करीब 21 साल दो महीना है। सबसे खास बात है कि अभी तक बिल्कुल स्वस्थ्य और सेहतमंद है। अब इस टोबी (Toby) नाम के दुनिया के सबसे बुजुर्ग डॉगी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिल गई है। खुद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) से इस बात की जानकारी दी गई है।

 

अमेरिका की एक महिला ऐसे रखती है डॉगी का ख्याल

टोबी कीथ नाम के इस डॉगी को अमेरिका (America) में रहने वाली एक महिला जिसेला शोर पालती हैं। डॉगी के बारे में वो कहती हैं कि ये बहुत प्यारा, कयूट और मेरा छोटा बॉडी गार्ड (Bodyguard) है। सबसे खास बात है कि जब उन्होंने टॉबी को गोद लिया तो उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं होगा कि वे एक दिन दुनिया (World) के सबसे बुजुर्ग डॉगी की मालकिन बन जाएंगी। टोबी की हेल्थ अच्छी रखने के लिए वे उसका विटामिन और प्रोटीन युक्त बैलेंस डाइट देती हैं। टोबी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में आने पर महिला ऑनर ने काफी ज्यादा खुशी भी जताई। उन्होंने कहा कि मुझे अच्छा लगा कि लोग मुझे टोबी की मां के रूप में पहचानते हैं। उन्होंने कहा कि वे भाग्यशाली हैं जो टोबी उनकी जिंदगी में आया।