जापान के इस शख़्स को मिलती है ‘कुछ नहीं’ करने की सैलरी, अकेले लोगों के साथ समय बिता कर कमाई करता है

फ़र्ज़ करिए, आपको किसी अजनबी के साथ पार्क जाकर झूला झूलने, किसी रेस्टोरेंट में जाकर खाना खाने और बातचीत करने के लिए पैसे दिए जा रहे हों. ये नौकरी तो सपने में ही मिल सकती है, नहीं? जापान का एक शख़्स ये नौकरी रियल लाइफ़ में कर रहा है.

अकेले लोगों का बनता है ‘दोस्त’

Japanese man paid to do nothing

38 वर्षीय शोजी मोरीमोटो (Shoji Morimoto) दुनियाभर के लोगों की ड्रीम जॉब कर रहे हैं. The New York Post की रिपोर्ट के अनुसार, मोरीमोटो पहले एक पब्लिशिंग कंपनी में काम करते थे. अब वे अकेले जी रहे लोगों के ‘दोस्त’ बनते हैं. दुनिया बहुत से लोग अकेलेपन का शिकार हैं. कुछ लोग अकेलेपन की वजह से कई मानसिक बीमारियों का शिकार भी हो जाते हैं. जिन लोगों को कहीं अकेले जाने में या कोई काम अकेले करने में हिचकिचाहट होती है वे मोरीमोटो को हायर करते हैं.

एक यात्री को बाय बोलने के लिए मिले थे पैसे

Japanese man paid to do nothing

मोरीमोटो के मुताबिक उन्हें एकबार एक यात्री को ‘अलविदा’ कहने के पैसे मिले थे. मोरीमोटो के शब्दों में, ‘मैं खुद को किराये पर देता हूं. जहां मेरे क्लाइंट्स कहते हैं मैं वहां पहुंच जाता हूं और कुछ खास नहीं करता.’ एक बार एक शख़्स को पार्क में झूला झुलने के लिए कोई दोस्त नहीं मिल रहा था, उसने मोरीमोटो से संपर्क किया और मोरीमोटो को सिर्फ़ झूला झुलने के लिए पैसे मिले.

अरुणा चिदा नामक एक महिला साड़ी पहनकर पब्लिक में जाने में हिचकिचा रही थी. उसने मोरीमोटो को किराये पर लिया और दोनों खाना खाने गए.

Japanese man paid to do nothing

इस तरह आया जॉब का आइडिया

मोरीमोटो ने बताया कि उनकी पिछली नौकरी में उनसे हमेशा कहा जाता था कि वो कुछ नहीं करते हैं और इसी से उन्हें इस अनोखी नौकरी का आइडिया आया. मोरीमोटो ने कहा, ‘कुछ नहीं करके भी खुद को उपयोगी साबित किया जा सकता है.’

हालांकि वे हर तरह के काम नहीं लेते. मोरीमोटो ने बताया कि वो सेक्शुअल रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करते हैं. एक बार उन्हें विदेश जाने का ऑफ़र मिला था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था. वहीं किसी ने उन्हें घर शिफ़्ट करने में मदद करने के लिए संपर्क किया था.