दुनिया में कुछ लोगों की दोस्ती ऐसी होती है जो मिसालें बन जाती हैं. कृष्ण सुदामा, पृथ्वीराज चौहान चंद बरदाई. मित्रों की वजह से हमारी ज़िन्दगी की समस्याएं थोड़ी आसान हो जाती है. दोस्ती के कई मिसालों में एक मिसाल और जुड़ गया. ट्विटर पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया गया है, जिसे देखकर आपको अपने सच्चे दोस्त याद आ जाएंगे.
स्कूल के प्ले ग्राउंड का वीडियो
ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया गया है वो एक स्कूल के प्ले ग्राउंड का है. वीडियो में कुछ बच्चे खेलते नज़र आ रहे हैं. प्ले ग्राउंड में ही एक बच्चा है जो व्हीलचेयर पर बैठा है. ये दिव्यांग बच्चा किसी खेल में हिस्सा नहीं ले रहा है और बाकि बच्चों को खेलते हुए देख रहा है.
व्हीलचेेयर वाले दोस्त की मदद को आगे आया एक बच्चा
वीडियो में एक बच्चा प्ले ग्राउंड पर दौड़ता नज़र आ रहा है. इस बच्चे ने अपने व्हीलचेयर वाले दोस्त को भी खेल का हिस्सा बनाया. बच्चे ने व्हीलचेयर वाले दोस्त को धक्का देकर रेस का हिस्सा बनाया. Fred Schultz ने ट्विटर पर ये प्यारा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को 2 मिलियन से ज़्यादा बार देखा गया है और इस पर 68 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स आ चुके हैं. बच्चों की शक्ल पर खुशी साफ़ देखी जा सकती है.
लोगों की प्रतिक्रिया