आए दिन दुनिया में कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है जो लोगों ने पहले कभी नहीं देखा होता. इंग्लैंड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. यहां एक मेमना अपने जन्म के बाद से ही चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल ये मेमना इसलिए अनोखा और दिलचाप्स है क्योंकि ये 5 पैरों के साथ पैदा हुआ है.
10 लाख में से कोई एक होता है ऐसा
हालांकि इन पांच पैरों के कारण इस मेमने को कोई दिक्कत नहीं है और वह बिल्कुल तंदुरुस्त है. डॉक्टरों के मुताबिक इस मेमने का सही सलामत होना किसी चमत्कार जैसा है. डॉक्टरों की माने तो म्यूटेंट एनिमल जिंदा नहीं बच पाते. 10 लाख में कोई एक ही ऐसा होता है जो ऐसी स्थिति में पैदा होने के बावजूद जिंदा बच पाता है.
नॉर्थम्बरलैंड के मोरपथ के व्हाइटहाउस फार्म में जन्मे इस मेमने के बारे में इसकी मालकिन हीथर होगार्टी ने जानकारी दी है. हीथर ने सोशल मीडिया पर मेमने की तस्वीर शेयर करते हुए लोगों से कहा है कि वे इसके लिए किसी यूनीक नाम का सुझाव दें.
25 साल पहले पैदा हुआ था ऐसा मेमना
बता दें कि इस मेमने का पांचवां पैर अगले पैर के जोड़ से लटका हुआ है. जिस वजह से मेमने को किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है. हीथर होगार्टी ने मीडिया को बताया कि ऐसा करिश्मा उन्होंने अपनी ज़िंदगी में 25 साल देखा है. 25 साल पहले भी एक मेमना पांच पैरों के साथ पैदा हुआ था लेकिन सर्जरी द्वारा उसका एक अतिरिक्त पैर हटा दिया गया था. वहीं इस मेमने को अपने 5 पैरों से कोई दिक्कत नहीं है और वह एकदम स्वस्थ है. 5 पैरों वाला ये मेमना अपने अन्य भाई बहनों के साथ खेलता कूदता बड़ा हो रहा है.
इसके जन्म की तारीख भी है बेहद खास
पांच पैरों के अलावा एक और वजह है जिसके लिए इस मेमने की चर्चा हो रही है. दरअसल, ये मेमना 5 पैरों के अलावा अपने जन्म की तारीख को लेकर भी खास माना जा रहा है. इसका जन्म दो फरवरी 2022 को हुआ था. ऐसे में इसकी बर्थडेट 2-2-2022 है जो अपने आप में बहुत यूनीक है. टूजडे कहे जाने वाले इस दिन को इस अनोखे मेमने के अलावा दो और मेमनों ने जन्म लिया था. हालांकि उन सबमें ये मेमना खास है क्योंकि इसके 5 पैर हैं. इसी वजह से ये दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इससे पहले जो पांच पैरों वाला मेमना पैदा हुआ था, हीथर ने उसका नाम क्विटो रखा था. उसका पांचवां पैर इसलिए हटाना पड़ा था क्योंकि वह उसके पेट के निचले हिस्से से लगा हुआ था. जिसकी वजह से वह सही से चल नहीं पाता था, उसे जमीन पर घिसटते हुए चलना पड़ता था. सर्जरी के बाद उसके पांचवें पैर को हटा दिया गया था.