बहुत से मेधावी युवा यही सपना देखते हैं कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर वो किसी अच्छे पद पर नौकरी करें. समाज में भी लोगों का यही मानना है कि सफल होने के लिए आपको पढ़ना पड़ता है और अगर नहीं पढ़े तो सड़कों पर ठेला लगाना पड़ेगा. एक तरह से लोगों ने पढ़ाई के आधार पर काम को बांट दिया है. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने इस फर्क को कम किया है.
अच्छी जॉब छोड़ लगा रही चाय का ठेला
LinkedIn
कुछ लोग ऐसे हैं जो ज्यादा नहीं पढ़े लेकिन आज अपनी मेहनत के दम पर खुद की बड़ी कंपनी के मालिक हैं लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उच्च शिक्षा लेने के बावजूद सड़कों पर ठेला लगा रहे हैं. ये बात सुनने में थोड़ी अटपटी लग सकती है लेकिन ये सच है. ऐसा हैरान कर देने वाला कदम उठाया है उस लड़की ने जिसने इंग्लिश लिटरेचर में मास्टर्स की और फिर अपनी अच्छी खासी जॉब छोड़कर सड़क पर चाय का ठेला लगाने लगी.
रिटायर्ड ब्रिगेडियर ने शेयर की कहानी
भारतीय सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर संजय खन्ना ने अपने लिंक्डइन अकाउंट से इस एमए इंग्लिश चायवाली (MA English Chaiwali) की कहानी शेयर की है और ये कहानी लोगों का दिल छू रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस एमए इंग्लिश चायवाली का नाम शर्मिष्ठा घोष है. ये अपने चाय-कैफे की चेन के सपने को पूरा करने में जुटी हुई हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि चाय का ठेला लगाने वाली शर्मिष्ठा घोष इंग्लिश लिटरेचर में पोस्ट-ग्रेजुएट हैं. इतनी उच्च शिक्षा के बाद उनका दिल्ली कैंट के गोपीनाथ बाजार में रेहड़ी पर एक छोटी सी चाय की दुकान चलाना सबको हैरान कर रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शर्मिष्ठा पहले ब्रिटिश काउंसिल से जुड़ी थीं, लेकिन अपने स्टार्टअप के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया. शर्मिष्ठा घोष का सपना है कि, वह एक दिन चायोस जितना बड़ा ब्रांड बनाएंगी.
भारतीय सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर संजय खन्ना ने अपने लिंक्डइन अकाउंट से शर्मिष्ठा की कहानी को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘मैं यह देखकर बेहद उत्सुक हुआ और उनसे (शर्मिष्ठा) ऐसा करने के कारण के बारे में पूछा. फिर उन्होंने इस बारे में बताया कि, उनके पास इसे चायोस जितना बड़ा बनाने के लिए एक विजन और सपना है, जो फेमस टी सेटअप है. मुझे लगता है कि कोई भी काम छोटा नहीं है और ऐसे लोगों को दूसरों को प्रेरित करने के लिए हाइलाइट किया जाना चाहिए. अपने सपने को सच करने के लिए काम करने का जुनून और ईमानदारी होनी चाहिए. मैंने कई युवाओं को देखा है जो निराशा में हैं और कई नौकरी की तलाश में हैं. यह मैसेज उन तक जाना चाहिए.’
लोग हुए प्रभावित
LinkedIn Screengrab
भारतीय सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर संजय खन्ना की इस पोस्ट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस पोस्ट को चार दिन पहले साझा किया गया था, जिसे अभी तक 31 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इसके साथ ही लोगों ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. लोग शर्मिष्ठा घोष की जमकर तारीफ कर रहे हैं.