agaha, Bihar: हर साल भारत में लाखो शादियां होती हैं और दूल्हा-दुल्हन (Bride and Groom) अपनी शादी और पार्टी को ऐसा मैनेज करना चाहता है की लोग सैलून साल याद रखें और शादी का वीडियो हमेहा के लिए एक सुनहरा पल बन जाये। हर शादी में दूल्हा-दुल्हन अपनी एंट्री से लेकर हर चीज़ में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।
हाल के समय में हमने देखा है की थीम बेस्ड शादियां चलन में आईं हैं। कभी किसी जोड़ें की एंट्री बाइक पर होती है, तो कभी कार से, तो कही दूल्हा और दुल्हन रथ में आते हैं। अक्सर दूल्हे बुलेट पर सवार होकर पहुंचता पसंद करते है। कहीं कहीं जोड़ा झूले हवा में से आता हैं। यह सब एंट्री हमेशा के लिए यादगार बन जाती है।
अब शादी तो एक ही बार होती हैं ना, खैर कुछ लोग एक से ज्यादा बार भी शादी करते हैं, पर आप उनका छोड़िए। क्या कभी कोई दूल्हा हेलीकॉप्टर (Helicopter in Marriage) पर भी पहुंचता है। अगर आपको अपनी शादी में हेलीकाप्टर (Helicopter For Wedding) से आना होगा, तो आप क्या करेंगे।
असली का हेलीकॉप्टर किराए पर लेना तो बहुत महंगा पढ़ जायेगा है। ऐसे में बिहार के एक शख्स ने कार को ही हेलीकॉप्टर बना दिया है। उसने शादी में हेलीकाप्टर से एंट्री लेने के लिए टाटा नैनो कार को हेलिकॉप्टर (Tata Nano Helicopter Car) में बदल दिया।
नैनो कार को हेलिकॉप्टर में बदल दिया
मीडिया और सोशल मीडिया में खबर आई है की, यह शख्स बिहार के बगहा का निवासी है। इसका नाम गुड्डू शर्मा (Guddu Sharma) है। उसने 2 लाख रुपये खर्च कर नैनो कार को हेलिकॉप्टर (Nano Car Helicopter) में बदल दिया दिया है। इसके लिए गुड्डू ने सेंसर का उपयोग कर इसमें कुछ चेंज किया है।
हेलीकाप्टर को शादियों के लिए बुक भी करवा पाएंगे
अब ऐसी पूरी संभावना है की लोग उनके इस जुगाड़ हेलीकाप्टर को अपनी शादियों के लिए बुक भी कर सकते हैं। मिली खबर के मुताबिक़ अभी तक 20 लोगों ने इसे पहले ही बुक कर लिया है। अगर इसे कोई किराए पर लेना चाहता हो, तो उसके लिए 15,000 रुपये किराया देना होता है।