कुछ लोग इतने लकी होने हैं की पल भर में उनकी किस्मत बदल जाती हैं। ऐसा ही गजब के MP में हुआ है। मध्यप्रदेश में एक हीरे की खान है, यह तो आपने सुना ही होगा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) की धरती ने एक बार पुनः कीमती हिरा उगला है। यहाँ की जमीन ने एक शख्स को रातोंरात अमीर बना दिया है। पन्ना की हीरा खदान ने एक बेशकीमती हीरा एक शख्स के हांथो में थमा दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है की जैम क्वालिटी का 26.11 कैरेट का ये हीरा (Diamond) एक मिडिल क्लास बिजनेसमैन को मिला है। पन्ना के किशोरगंज मोहल्ले के निवासी सुशील शुक्ला (Sunil Shukla) को यह हीरा मिला और उन्होंने इसे कार्यालय में जमा करा दिया गया है।
लोकल पत्रकार ने बताया की पन्ना के हीरा कार्यालय (Diamond Office Panna) के खनिज व हीरा अधिकारी रवि पटेल के मुताबिक़ इस हीरे को 24 फरवरी को होने वाली हीरा नीलामी में रखा जाएगा। फिर इस हीरे बोली लगाई जाएगी। इस हीरे की जितनी भी बोली लगाईं जाएगी, उसमें 11.5 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर शेष राशि हीरा मालिक को सौंपी जावेगी।
बताया जा रहा है की सुशील शुक्ला करीब 20 साल से इस हीरे को खोज रहे थे, लेकिन वे हमेशा इसमें निराश रहे। परन्तु अब कीमती हीरों की जमीन पन्ना ने इस मिडिल क्लास कारोबारी की किस्मत रातोंरात बदल गई है। इस शख्स को 26.11 कैरेट का कीमती हीरा मिला है। ऐसा हीरा हमेशा नहीं मिलता है। कुछ सालों में बड़ी मुश्किल से एक आद ही मिल पता है।
बहुत मेहनत करने के बावजूद सुशील ने कभी हार नहीं मानी और 2022 में फरवरी माह में फिर से हीरा कार्यालय से कृष्णकल्याणपुर की उथली हीरा खदान का पट्टा जारी करवाया। इसके बाद सुशील ने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर खुद ही खदान में खुदाई का काम शुरू किया। इस बार उनके लक के साथ दिया और उन्होंने 21 फरवरी को 26.11 कैरेट का बेशकीमती हीरा (26.11 Carat Diamond) खोज निकाला।
वे पिछले 20 सालों से जिस हीरे को खोज रहे थे, उसे देखकर उनकी आंखों में आंसू आ गए। इसके बाद उन्होंने हीरे को बाहर निकला और तत्काल ही उसे हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया। 24 फरवरी को इस हीरे को नीलाम करने के लिए रखा जाजाना है। इसके नीलाम होते ही 11.5 प्रतिशत रॉयल्टी व 1 परसेंट TDS काटकर बाकी पैसा हीरा खोजने वाले सुशील शुक्ला के खाते में ट्रांसफर कर दिया जायेगा। बताया गया है कि इस हीरे की कीमत एक करोड़ से ज्यादा होने वाली है।
बेशकीमती हिरे खोजने वाले सुशील के मुताबिक वह एक सामान्य परिवार से आते हैं। उनका ईंट भट्टे का काम है। उसी से उनके परिवार का पालन होता है। पिछले 20 साल से सुशील लगातार हीरे की खोज कर रहे थे। लेकिन उन्हें हर बार असफल होना पड़ा। सुशील ने पन्ना की ज़मीन पर भरोसा जताते हुए कभी अपनी उम्मीद नहीं छोड़ी और आज उन्होंने यह बेशकीमती हीरा खोज निकाला।
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है की हीरा अधिकारी के मुताबिक़ ये हीरा पन्ना जिले में पाए जाने वाले सबसे बड़े हीरों में से चौथा बड़ा हीरा है। इसके पहले साल 1961 में सबसे बड़ा 44.33 कैरेट का हीरा खोज गया था। फिर साल 2018 में 42.29 कैरेट और साल 2019 में 29.46 कैरेट का हीरा पाया गया था। अब यह 26.11 कैरेट का चौथा बड़ा हीरा है।