8 लाख रुपये से सस्ती मारुति की इस SUV ने Tata Nexon को भी पछाड़ दिया, देखें लोगों को क्या पसंद है

Best Selling SUVs In India: भारत में मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स के बीच एसयूवी की जंग काफी तेज हो गई है और नई खबर यह है कि नेक्सॉन को पिछले महीने नई ब्रेजा ने पछाड़ दिया है। आप भी इस फेस्टिवल सीजन नई एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको टॉप 10 बेस्ट सेलिंग एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं।

Maruti Brezza Beats Tata Nexon SUV
टाटा नेक्सॉन और मारुति सुजुकी ब्रेजा

नई दिल्ली।
Maruti Brezza Beats Tata Nexon SUV:
 एसयूवी मार्केट में खलबली बचाने इस साल दो पॉपुलर एसयूवी नए अवतार में आई, जिसका नाम नई मारुति सुजुकी ब्रेजा और 2022 ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट है। हालांकि, सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ये दोनों ही प्रोडक्ट टाटा नेक्सॉन से पीछे थीं। टाटा नेक्सॉन जुलाई 2022 तक लगातार 8 महीने बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही। लेकिन अगस्त 2022 में खेल बदल गया और नई ब्रेजा ने टाटा नेक्सॉन की बादशाहत खत्म कर बेस्ट सेलिंग एसयूवी का खिताब हासिल किया। दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सॉन रही और फिर ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट, किआ सॉनेट और महिंद्रा एक्सयूवी300 समेत अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी रही।

ब्रेजा और नेक्सॉन में कड़ी टक्कर
आप भी इस त्योहारी सीजन में नई एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको टॉप सेलिंग 10 सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं। अगस्त 2022 एसयूवी सेल्स रिपोर्ट देखें तो पहले नंबर पर रही मारुति सुजुकी ब्रेजा की कुल 15193 यूनिट बिकी है। इसके बाद दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सॉन रही, जिसकी कुल 15085 यूनिट बिकी। ह्यूंदै वेन्यू तीसरे नंबर पर रही, जिसकी कुल 11240 यूनिट बिकी। चौथी बेस्ट सेलिंग एसयूवी किआ सॉनेट रही, जिसकी कुल 7838 यूनिट बिकी। 5वीं बेस्ट सेलिंग एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी300 रही, जिसकी कुल 4322 यूनिट बिकी।

Maruti Brezza Beats Tata Nexon SUV

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 4 एसयूवी

निसान और रेनो की सस्ती एसयूवी
भारत में बिकने वाली टॉप 10 कॉम्पैक्ट एसयूवी की बात करें तो निसान मैग्नाइट बीते महीने पांचवें नंबर पर रही, जिसकी कुल 3194 यूनिट बिकी है। इसके बाद टोयोटा अर्बन क्रूजर एसयूवी रही, जिसकी कुल 3131 यूनिट बिकी। रेनो काइगर आठवें स्थान पर रही, जिसकी 2641 यूनिट बीते अगस्त में बिकी है। इसके बाद होंडा डब्ल्यूआरवी की कुल 415 यूनिट बिकी है। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमत 7.99 लाख रुपये, टाटा नेक्सॉन की कीमत 7.60 लाख रुपये और ह्यूंदै वेन्यू की कीमत 7.53 लाख रुपये से शुरू होती है।