यह पल यादगार बन गया, जब पिता ने पुलिस अधिकारी बनी बेटी को सैल्यूट किया, पूरा किस्सा जानें

समय समय परहम आपको ऐसी प्रेरणादायक किस्से कहानियों से रूबरू करवाते रहते हैं, जो आपके मन को शांति देने के साथ साथ आपको भी लाइफ में कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करे। एक नंबर न्यूज़ की टीम पॉजिटिव जर्नलिज्म को बढ़ावा देने के मकसद से पॉजिटिव कहानियां (Positive Stories) और किस्से आपके सामने लाती रहती हैं। आज भी ऐसा ही एक वाक्या हम लेकर आएं हैं।

सोशल मीडिया पर हमेधा ही कोई ना कोई फोटो या वीडियो वायरल होता रहता है, जो सबका दिलों और मन में छाए रहता है। कुछ समय पहले एक तस्वीर भी वायरल हुई थी, जो लोगो को काफी पसंद आई। खासकर के उस तोतो को अनेक पिताओ और बेटियों ने साँझा किया। यह तस्वीर वाके में बहुत मनमोहक और प्रेरणादाई है।

यह तस्वीर एक पिता और बेटी की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और हो रही है, जिसमें आप साफ़ देख सकते हैं कि एक परेड स्टेडियम (Parade Ground) जैसी जगह पर पिता और पुत्री पुलिस की खाकी वर्दी (Daughter in Police Uniform) में हैं, इसमें दोनों एक-दूसरे को सैल्यूट कर रहे हैं, ये तस्वीर लोगों को बहुत अधिक पसंद आई है। लोग इसका उदहारण दे आर हे हैं की एक पिता और बेटी भी साथ मिलकर हर मुकाम हासिल कर सकते हैं।

इस तस्वीर को इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था, जिसमें महिला पुलिस अधिकारी अपने डीआईजी पिता को सैल्यूट कर रही हैं। पिता ने उसके सलूट को एक्सेप्ट करते हुए प्रतिक्रिया में उसे भी सलूट किया। आईटीबीपी ने एक पोस्ट में कैप्शन में इसके साथ लिखा है, गौरवांवित पिता को गौरवांवित बेटी का सलाम। यह बहुत ही पसंद की गई पोस्ट है। यह एक भावनात्मक पल है।

आपको बता दें कि इस महिला पुलिस अधिकारी का नाम अपेक्षा निंबदिया (Apeksha Nimbadia) है और वे उत्तरप्रदेश पुलिस में डिप्टी एसपी (APS Nimbadia) है। उन्होने हाल ही में अपनी ट्रेनिंग मुरादाबाद के डॉ बीआर अंबेडकर अकादमी, यूपी पुलिस (Uttar Pradesh Police) से पूरी की है, उनकी पासिंग आउट परेड में उनके पिता एपीएस निंबदिया और मां बिमलेश भी उपस्थित रहे थे। जब पिता ने बेटी को सलूट किया।

 

जानकारी हो की अपेक्षा के पिता आईटीबीपी में डीआईजी (DIG in ITBP) हैं, आईटीबीपी की ओर से 3 तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई, जिसमें से एक में अपेक्षा पिता को सैल्यूट कर रही है, तो दूसरी में वो दोनों साथ खड़े नज़र आये और तीसरी तस्वीर में माता पिता और बेटी साथ में बहुत खुश दिखाई दे रहे हैं। यह फॅमिली लोगो को भा गई और वायरल हो गई।

हर पिता (Father) का सपना होता है की उसकी बेटी (Daughter) अपने जीवन में कुश बन जाये और उनके परिवार का नाम रोशन करे। ऐसे में जब एक पिता को पानी ही बेटी को सलूट करना पढ़ जाएँ, तो उनकी ख़ुशी का तो ठिकाना ही ना रहा होगा। यह बात हर बेटी का पिता जरूर समझ रहा होगा। हर बेटी पापा की परी नहीं होती, क्योंकि कुछ बेटियाँ पापा की हीरो और प्रेरणादाई अफसर भी होती हैं।