इंसान हो या पशु-पक्षी, हर रूप में मांओं के लिए ये बात प्रचलित है कि वे अपने बच्चों को सीने से लगा कर रखती हैं. मां एक गृहणी या फिर कामकाजी महिला के तौर पर व्यस्त रहते हुए मांओं के लिए बच्चों का ध्यान रखना एक चुनौती बन जाता है. इसके लिए वे तरह तरह के उपाय खोजती हैं लेकिन गैब्रियल डन नामक दो बच्चों की मां, अपने काम से बच्चों को दूर रखने के लिए कुछ ऐसा करती हैं, जिसके बारे में जानकार हर कोई हैरान है.
ये मां अपने बच्चों को रखती है बॉक्स में
खुद इस मां ने इस बात का खुलासा किया है कि वह अपने दिन भर के काम को पूरा करने के लिए अपने बच्चों को एक खुले कार्डबोर्ड बॉक्स में रखती हैं. ये सच में हैरान करने वाली बात है. दो बच्चों इस व्यस्त मां ने खुलासा किया कि घर के आसपास कुछ काम करने के लिए वह अपने बच्चों को एक बॉक्स में बंद कर देती है, जिससे कि वे उसके काम में किसी तरह की दखल ना दे सकें.
खुद किया खुलासा
गैब्रिएल ने हाल ही में टिकटॉक पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उनके “अल्टिमेट मॉम हैक” का खुलासा हुआ. वीडियो में, वह अपने छोटे बच्चों को कुछ क्रेयॉन (रंग भरने वाली पेंसिल) के साथ कार्डबोर्ड बॉक्स में रखती है. वीडियो के अगले भाग में इस मां ने उन सभी “गतिविधियों” के बारे में बताया जिन्हें वह दिन भर में पूरा करती है. वहीं उसके बच्चे बॉक्स में रहते हैं, जिससे कि वह बिना किसी परेशानी के घर के काम भी कर लेती है.
गैब्रिएल ने कहा कि “खुशी है कि हमने अभी तक उस बॉक्स को नहीं तोड़ा.” उसने बताया कि ऐसा करने से उसकी दो बेटियां कुछ मिनटों के लिए उसके काम में बाधा डालने की कोशिश नहीं करतीं. वहीं, कुछ लोगों ने उसके इस प्रयोग को प्रभावशाली नहीं माना. लोगों ने इसे क्रूरता और आलस बताया.
कई लोगों को नहीं पसंद आया इस मां का आइडिया
एक महिला ने कहा, ‘जब वे ऊब और थक कर उन क्रेयॉन से दीवारों पर चित्रकारी करते होंगे, तब याद रखें कि यह आपकी गलती थी.’
एक अन्य ने लिखा, ‘कल्पना कीजिए कि आप अपने बच्चों के साथ घूमना नहीं चाहते.’
एक अन्य यूजर ने कहा ‘यह सिर्फ इस बात को पुष्ट करता है कि दीवारों पर चित्र बनाना ठीक है.’
एक अन्य ने सवाल किया कि, “क्या उनके पास खेलने के लिए बेडरूम नहीं है?”
उसने दावा किया कि उसने एब्बी फ्रेंको नाम की एक अन्य ‘टिक्कॉक मॉम’ से ये आइडिया लिया है. गैब्रिएल का कहना है कि, “एब्बी फ्रेंको ने दावा किया था कि इस हैक की मदद से उसे हर बार 30 मिनट की सफाई का समय मिल जाता है. उसने कहा, ‘मुझे ज्यादा मेहनत से नहीं, होशियारी से काम करना पसंद है.’
कुछ को पसंद आई ये सोच
कई लोगों ने मां की तारीफ की और कहा कि उन्हें यह आइडिया पसंद आया और वे इसे अपने घरों में अपनाएंगे. एक अन्य मां ने कहा ‘ये सोच प्यारी है, आप इसे बॉक्स के अंदर से सोच रहे हो.’ एक का कहना था, ‘सच में, पेरेंट्स प्रतिभाशाली हैं.’
एक मां ने कहा कि उसके बच्चे कभी भी 30 मिनट तक ‘बॉक्स में फंसे’ नहीं रहेंगे. एक अन्य ने कहा, ‘मेरे लड़के ऊब जाएंगे और कुश्ती शुरू कर देंगे.’ कई अन्य लोगों ने इस बात को भी स्वीकार किया कि जब वे बच्चे थे तब उनके माता-पिता ने भी ऐसे ही उपाय किये थे.