इस मोटरसाइकिल ने फेस्टिव सीजन से पहले तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 1 महीने में 2.86 लाख यूनिट्स की सेल

हीरो स्पलेंडर अगस्त 2022 में भी नंबर 1 बाइक रही. (फाइल फोटो)

हीरो स्पलेंडर अगस्त 2022 में भी नंबर 1 बाइक रही

नई दिल्ली. फेस्टिव सीजन से पहले ऑटो मार्केट ने ये साफ साफ संकेत दे दिए हैं कि अब अच्छे दिन आते दिख रहे हैं. पहले सीएम की रिपोर्ट ने अगस्त महीने में 21 परसेंट की ग्रोथ बताई और अब एक मोटरसाइकिल को लेकर आई खबर ने भी ये साफ कर दिया है कि ऑटो सेक्टर अब रिकॉर्ड तोड़ने को बेताब है. दरअसल हीरो मोटाकॉर्प से जुड़ी एक खबर के अनुसार हीरो स्पलेंडर अगस्त महीने में भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही. अगस्त में इसकी करीब 2.5 लाख यूनिट बिकी हैं.

जानकारी के अनुसार हीरो स्पलेंडर अब होंडा सीबी शाइन, बजाज पल्सर, टीवीएस अपाचे, बजाज प्लेटिना और रॉयल एन्फील्ड क्लासिक 350 जैसी बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल के पायदान पर पहुंच गई है.

18 फीसदी से भी ज्यादा उछाल
हीरो स्पलेंडर की अगस्त माह में 286007 यूनिट्स बिकीं जो पिछले साल के अगस्त महीने से 18.33 फीसदी ज्यादा है. अगस्त 2021 में स्पलेंडर की 2.41 लाख यूनिट्स ही बिकीं थीं. वहीं जुलाई 2022 की सेल पर नजर डाली जाए तो ये 2.50 हजार से भी ज्यादा यूनिट्स थीं.

होंडा सीबी शाइन दूसरे पायदान पर
वहीं सेल के इस फिगर को देखा जाए तो पहले पायदान और दूसरे पायदान के बीच 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स का फर्क रहा और दूसरे पायदान पर होंडा सीबी शाइन रही. जहां स्पलेंडर की 2.86 लाख यूनिट्स बिकीं वहीं होंडा सीबी शाइन की अगस्त 2022 में 120139 यूनिट्स की ही बिक्री हुई. वहीं तीसरे पायरदान पर बजाज की प्लेटीना मोटरसाइकिल रही और इसे 99987 लोगों ने खरीदा.

कई मॉडल पेश करती है स्पलेंडर
हीरो मोटोकॉर्प स्पलेंडर के कई मॉडल बाजार में पेश करती है. इनमें स्पलेंडर प्लस, स्पलेंडर प्लस कैनवास, स्पलेंडर आई स्मार्ट और स्पलेंडर प्लस एक्स टेक शामिल हैं. यही एक कारण भी है कि इन सभी मॉडलों की बिक्री को मिला कर स्पलेंडर सैग्मेंट की यूनिट्स सबसे ज्यादा बिकती हैं. वहीं होंडा सीबी शाइन का एक ही मॉडल मार्केट में अवेलेबल है. वहीं स्पलेंडर की कीमत को देखा जाए तो ये 70,658 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) से शुरू हो जाती है.