SBI का ये म्यूचुअल फंड आपके घर खरीदने के सपने को कर सकता है पूरा, 20 हजार निवेश करने पर मिल सकते हैं 55.7 लाख

SBI का ये म्यूचुअल फंड आपके घर खरीदने के सपने को कर सकता है पूरा, 20 हजार निवेश करने पर मिल सकते हैं 55.7 लाख

SBI Best mutual fund SIP For House Buying
 घर खरीदने का सपना हम सभी का होता है। हालांकि, पैसोें के अभाव में हम उसको खरीद नहीं पाते। ऐसे में हम घर खरीदने या बनवाने के लिए काफी पहले से बचत करने लगते हैं। आज की इस बढ़ती महंगाई के दौर में आपको स्मार्ट ढंग से बचत करने की जरूरत है। आप अपने बचत के पैसों को किसी अच्छी जगह पर निवेश कर सकते हैं। एक अच्छा निवेश समय के साथ-साथ आपके पैसों को अच्छे से ग्रो करने काम करता है। इसी कड़ी में आज हम आपको एसबीआई की एक खास म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम SBI Technology Opportunities Fund Direct Growth है। घर खरीदने के लिए आप इस म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करके मैच्योरिटी के समय अच्छा खासा फंड इकट्ठा कर सकते हैं। एसबीआई की इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते तीन सालों में सालाना 25.84 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं कि कैसे आप इस स्कीम में 20 हजार रुपये निवेश करके 55.7 लाख रुपये इकट्ठा कर सकते हैं।
SBI Best mutual fund SIP For House Buying

 

अगर आप भी 20 हजार रुपये निवेश करके मैच्योरिटी के समय 55.7 लाख रुपये इकट्ठा करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एसबीआई के टेक्नोलॉजी ऑपरचूनिटीज फंड डायरेक्ट ग्रोथ में एसआईपी बनवानी है।
एसआईपी बनवाने के बाद आपको हर महीने 20 हजार रुपये का निवेश पूरे 10 सालों तक करना है। इसके अलावा आपको इस बात की उम्मीद भी करनी है कि आपके निवेश पर हर साल 15 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिलता रहे। 
SBI Best mutual fund SIP For House Buying
इस स्थिति में मैच्योरिटी के समय आप आसानी से 55.7 लाख रुपये का फंड इकट्ठा कर सकते हैं। मैच्योरिटी के समय मिलने वाले इन पैसों से आप आसानी अपने घर को बनवा या उसे खरीद सकते हैं।
SBI Best mutual fund SIP For House Buying
डिस्कलेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश किया गया पैसा बाजार जोखिमों के अधीन आते हैं। इसमें निवेश करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें। अगर आप बिना जानकारी के म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं। इस स्थिति में आपको एक बड़े घाटे का सामना करना पड़ सकता है। म्यूचुअल फंड में किए गए निवेश पर मिलने वाला रिटर्न बाजार के व्यवहार द्वारा तय होता है।