ये नन्हा फूल कोई और नहीं बल्कि मशहूर एक्टर कमल हासन हैं। जो हाल में ही विक्रम की सफलता के चलते चर्चा में थे। आइए कमल हासन के बारे में रोचक किस्सों और लवलाइफ, शादियां और मोहब्बत के बारे में सबकुछ बताते हैं।
हाइलाइट्स
- कमल हासन की बचपन की तस्वीर
- कमल हासन की लवलाइफ
- कमल हासन की एक्स वाइफ
इस नटखट बच्चे की स्माइल हर किसी को अट्रैक्ट कर सकती है। सालों पुरानी इस तस्वीर में बच्चे के चेहरे की चमक ही सब कुछ बयां कर देती है। अगर आप इस बच्चे को नहीं पहचान पाए हैं तो जान लीजिए ये नन्हा फूल कोई और नहीं बल्कि मशहूर एक्टर कमल हासन हैं। जो हाल में ही विक्रम की सफलता के चलते चर्चा में थे। कमल हासल वो एक्टर हैं जिन्होंने इस फिल्म इंडस्ट्री में सालों बिताए हैं। वह कई भाषाओं में फिल्में कर चुके हैं और उनके योगदान को देखते हुए उन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। आइए कमल हासन के बारे में रोचक किस्सों से आपको रूबरू करवाते हैं।
7 नवंबर, 1954 को चेन्नई के ‘परमकुडी’ में जन्मे कमल हासन (Kamal Haasan) सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि लेखक, डांसर, डायरेक्टर, प्लेबैक सिंगर, कोरियोग्राफर, स्क्रीनराइटर और मेकअप आर्टिस्ट भी हैं। जी हां, कमल बेहद मल्टी टेलेंटिड एक्टर हैं। तमिल के अलावा उन्होंने तेलुगु, मलयालम, हिंदी, कन्नड़ से लेकर बंगाली फिल्मों (Kamal Haasan Movies) में काम किया है। सिर्फ 6 साल की उम्र में उन्होंने प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल, नेशनल अवॉर्ड फॉर बेस्ट चाइल्ड एक्टर से नवाजा गया था। ये सम्मान उनकी डेब्यू फिल्म Kalathur Kannamma के लिए मिला था। इतना ही नहीं अब तक 7 फिल्मों को अकेडमी अवॉर्ड के लिए भी चुना जा चुका है। ये रिकॉर्ड है कि किसी एक एक्टर की इतनी फिल्मों को ‘बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म’ कैटगरी में चुना गया हो।
इन अवॉर्ड्स से सम्मानित किए जा चुके हैं कमल हासन
कमल हासन (Kamal Haasan Awards) को साल 1990 में पद्मश्री, साल 2014 में पद्मभूषण, साल 2016 में Ordre des Arts et des Lettres से नवाजा गया था। इतना ही नहीं 15वें मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उन्हं लाइफटाइम अर्चीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। अब तक वह 116 से कहीं ज्यादा अवॉर्ड्स को जीत चुके हैं।
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी शुरुआत
कमल हासन ने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की। उस समय वह सिर्फ 5 साल के थे। पर लीड एक्टर के तौर पर उन्होंने साल 1975 में आई फिल्म Apoorva Raagangal से उन्होंने डेब्यू किया। इस फिल्म की को-स्टार श्रीविद्या संग एक्टर का नाम जुड़ा था। कहा जाता है कि दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी और दोनों के खूब चर्चा भी हुआ करते थे मगर ये रिश्ता कुछ समय में ही टूट गया। वहीं श्रीविद्या ने जॉर्ज थॉमस से शादी कर ली।
कमल हासन की पहली शादी
श्रीविद्या से अलग होने के बाद कमल हासन को साल 1978 में मशहूर डांसर वाणी गणपति से प्यार हुआ। कहा जाता है कि दोनों की दोस्ती एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई और फिर दोनों की बातचीत प्यार में बदल गई। साल 1978 में दोनों ने शादी कर ली। मगर ये शादी 10 साल बाद टूट गई। इसकी वजह थी एक्टर की जिंदगी में नई एंट्री।
कमल हासन और सारिका
कहा जाता है कि कमल हासनी और वाणी गणपति की शादी ठीक चल रही थी मगर एक्टर की जिंदगी में एक्ट्रेस सारिका आ गईं। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ तो गईं लेकिन कुछ चीजें काफी आपे से बाहर हो गई। वहां वाणी ने कमल से अलग होने का फैसला लिया। साल 1988 में कमल और वाणी का तलाक हो गया। इसके तुरंत बाद ही एक्टर सारिका के साथ लिव-इन में रहने लगे थे। कहा जाता है कि सारिका शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। खैर कमल और सारिका ने साल 1988 में ही शादी भी कर ली थी। कपल के दो बेटियां हैं श्रुति हासन और अक्षरा हासन। दोनों भी पिता की तरह इंडस्ट्री का हिस्सा हैं।
सारिका और कमल हासन का तलाक
सारिका (Sarika Thakur) और कमल हासन ने शादी के 16 साल बाद 2004 में तलाक ले लिया था। एक्टर की लवलाइफ यहीं खत्म नहीं होती। क्योंकि सारिका के बाद एक्टर की जिंदगी में साउथ एक्ट्रेस गौतमी (Actress Gautami) आई थीं। गौतम और कमल हासल 13 साल लिव-इन में रहे थे मगर फिर दोनों अलग हो गए। दोनों ने साथ में कुछ फिल्मों में काम भी किया था।
इस एक्ट्रेस से भी जुड़ा था नाम
आर माधवन की नई फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट आपको याद होगी। इसकी एक्ट्रेस सिमरन बग्गा भी ध्यान में होंगी। साल 2002 में में सिमरन बग्गा और कमल हासन का नाम जुड़ा था। 22 साल बड़े एक्टर को डेट करने के चलते सिमरन लगातार सुर्खियों में रही थीं मगर एक्ट्रेस ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए साल 2003 में दीपक बग्गा से शादी कर ली थी।