साथियों के साथ खड्ड में मछलियां मारने गए व्यक्ति के साथ हुआ ये दर्दनाक हादसा

death of person due to drown in khadd

थाना तलाई के अंतर्गत गांव बलसीना में बुधवार को दुग खड्ड में डूूबने से अधेड़ की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति अपने घर से करीब 2 किलोमीटर दूर खड्ड में अपने दोस्तों सहित मछलियां मारने के लिए गया था।

बरठीं/शाहतलाई: थाना तलाई के अंतर्गत गांव बलसीना में बुधवार को दुग खड्ड में डूूबने से अधेड़ की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति अपने घर से करीब 2 किलोमीटर दूर खड्ड में अपने दोस्तों सहित मछलियां मारने के लिए गया था। सभी साथी मछलियां मारने के बाद अपने-अपने घर चले गए लेकिन सुरेश कुमार अपने घर नहीं पहुंचा। जब रात हो गई तो परिजनों ने आस-पड़ोस में पता किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। बुधवार को परिजन सुबह से ही सुरेश कुमार को ढूंढने निकले। करीब 1 बजे दोपहर को जब वे खड्ड में पहुंचे तो उसका शव पानी में तैरता हुआ नजर आया। परिजन उसे उठाकर सिविल अस्पताल बरठीं ले आए, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान सुखदेव व उपप्रधान जितेंद्र गुलेरिया ने बताया कि सुरेश की पैर फिसल कर पानी में गिरने के कारण मौत हुई है। पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार से आग्रह किया है कि मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए।