जहां न पहुंचे सरकार, वहां पहुंचे सोनू सूद! रील लाइफ़ विलन और रियल लाइफ़ हीरो सोनू सूद के लिए ये कथन बिल्कुल सटीक है. कोविड में सोनू सूद ने समाज के ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की सहायता की. जिसकी मदद कोई नहीं कर रहा था उसकी मदद सोनू सूद ने की. अब सोनू सूद यूक्रेन के खारकीव (Kharkiv, Ukraine) में फंसे भारतीय छात्रों की मदद को आगे आए हैं.
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की मदद को आगे आए सोनू सूद
कई छात्रों ने वीडियो शेयर करके बताया कि सोनू सूद और उनकी संस्था ने उन्हें सुरक्षित घर वापस आने में मदद की. एक छात्र ने कहा, ‘हम कीव में फंसे थे और सूद सर और उनकी टीम ने हमें वहां से बाहर निकलने में मदद की. उनकी वजह से हम लवीव (Lviv) जा रहे हैं जो सुरक्षित है और वहां से हम भारत जाएंगे.’
चारू नामक एक छात्रा ने कहा, ‘हम कीव से निकल रहे हैं. सोनू सूद सर से वक़्त पर मदद मिल गई. हम कुछ देर में लीव पहुंचेंगे और वहां से रात में बॉर्डर क्रॉस करके पोलैंड जाएंगे. मदद के लिए शुक्रिया, इन लोगों ने हमें उम्मीद दी.’