Luxury Bike Harley Davidson में दूध बेच रहा है ये शख़्स, नंबर प्लेट पर लिखवाया ‘गुर्जर’

हमारे दिमाग में दूधवाले भईया की एक खास छवि है कि वो राजदूत मोटरसाइकिल में दूध बेचने आएंगे. ये बड़े-बड़े दूध के ड्रम लेकर चलते थे. जब राजदूत का ज़माना बीतने लगा तो उसकी जगह स्पलेंडर ने ले ली.

‘हार्ले डेविडसन’ पर दूध बेचने चला शख्स

Harley Davidson FLH BikesFile Photo

आज भी दूध का काम करने वाले ज्यादातर लोग इसी बाइक का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अगर आपके सामने कोई दूध वाला ‘हार्ले डेविडसन’ जैसी महंगी बाइक से उतरे तो आपका क्या रिएक्शन होगा? निश्चित ही आप चौंक जाएंगे. वैसे तो अपने पसंद का कुछ भी खरीदने की सबको आज़ादी है लेकिन एक लग्जरी बाइक को दूध ढोने वाला वाहन बना देख किसी को भी हैरान कर सकता है. लोगों ने दूध ढोने वालों को अधिकतर आम मोटरसाइकिलों पर देखा है इसीलिए किसी को ‘हार्ले डेविडसन’ पर दूध बांटते देखना वाकई में हैरान कर देने वाली बात होगी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इसी तरह लोगों को हैरान कर दिया.

नंबर प्लेट पर लिखवाया ‘गुर्जर’

इस वायरल वीडियो में क्लिप में आप ये देख कर हैरान हो जाएंगे कि एक बंदा लग्जरी बाइक ‘हार्ले डेविडसन’ पर दूध के भारी-भारी कंटेनर लाद कर ग्राहकों तक दूध पहुंचाता हुआ नजर आ रहा है. इस दूधवाले भईया ने लग्जरी बाइक को दूध ढोने वाला वाहन बना दिया और बाइक पर नंबर प्लेट की जगह अंग्रेजी में लिखवा दिया है ‘गुर्जर’. बता दें कि इस लग्जरी बाइक का दाम 10 लाख से 30 लाख तक है. ये स्पष्ट नहीं है कि वीडियो में दिख रही हार्ले  डेविडसन बाइक कौन से मॉडल और कितनी कीमत की है.

वायरल हो रहा है वीडियो

Instagram CommentsInstagram

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ‘हार्ले डेविडसन’ बाइक पर दूध के कंटेनर लादकर ले जा रहा है. लोगों को ये देखकर हैरानी हो रही है कि लोग जिस लग्जरी बाइक को खरीदने से पहले 10 बार सोचते हैं और अगर खरीद भी ली तो उसे बहुत ही ज्यादा संभाल कर रखते हैं. ऐसे में ये इस शख्स ने इस लग्जरी बाइक को दूध ढोने वाला वाहन बना दिया है.

Instagram CommentsInstagram

amit_bhadana_3000 नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अभी तक 2 मिलियन लोग देख चुके हैं. इसके साथ ही हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है. वहीं, सैकड़ों यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.