नई दिल्ली. आमतौर पर लोग बैंक एफडी में ही पैसा निवेश करते हैं क्योंकि बहुत से लोगों को यह जानकारी नहीं होती कि कई कंपनियां भी फिक्स्ड डिपॉजिट देती हैं. ऐसी है एक कंपनी हॉकिंस कुकर लिमिटेड. प्रेशर कुकर बनाने वाली ये कंपनी तीन अवधि के लिए एफडी ऑफर करती है. बता दें कि कंपनियां बहुत लंबे समय की एफडी ऑफर नहीं करती हैं बल्कि कम समय में ही ज्यादा रिटर्न का वादा करती हैं.
हॉकिंस प्रेशर कुकर 13 महीने की एफडी पर 7.5 फीसदी, 24 महीने की एफडी पर 7.75 फीसदी और 36 महीने की एफडी पर 8 फीसदी रिटर्न देती है. कंपनी द्वारा दी रही नई एफडी में आपको न्यूनतम 25 हजार रुपये का निवेश करना होगा. इसके अलावा आप ब्याज भुगतान के लिए 2 विकल्प में से चुन सकते हैं. एक है छमाही प्लान और दूसरा है क्यूम्लेटिव प्लान. छमाही प्लान में आपको साल में 2 बार ब्याज का भुगतान किया जाएगा. जबकि क्यूम्लेटिव प्लान में एफडी के टर्म ऐंड पर आपको एकमुश्त ब्याज मिलेगा. अगर आपको एफडी के ब्याज से साल में 5,000 रुपये से ज्यादा का मुनाफा होता है तो उस पर टीडीएस डिडक्ट होगा.
ये भी पढ़ें- बाजार की रफ्तार पर लगी ब्रेक, सेंसेक्स 224 अंक टूटा, निफ्टी 18,000 के करीब बंद
एफडी की रेटिंग
इस एफडी को आईसीआरए (इकरा) ने AA यानी स्टेबल रेटिंग दी है. यह रेटिंग कई सालों से इतने पर ही बरकरार है. वहीं, हॉकिंस कुकर ने अपने एफडी रेट्स को लगातार कम किया है. साल 2020 में 3 साल की एफडी पर कंपनी 10 फीसदी का ब्याज देती थी जो 2020 में 9 फीसदी हुआ और फिर 2022 में घटकर 8 फीसदी हो गया. आरबीआई द्वारा रेपो रेट में वृद्धि किए जाने का भी हॉकिंस कुकर की एफडी पर कोई असर नहीं हुआ है. वहीं, दूसरी ओर कई बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. हालांकि, उस इजाफे के बावजूद हॉकिंस कुकर का एफडी रेट बैंक एफडी से काफी बेहतर है.
बड़े बैंकों की अधिकतम ब्याज दर
सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई 2 करोड़ रुपये कम की जमा वाली एफडी पर आम लोगों को अधिकतम 5.65 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 6.45 फीसदी ब्याज देता है. वहीं, एक अन्य सरकारी बैंक पीएनबी आम लोगों को अधिकतम 6.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 6.45 फीसदी ब्याज देता है. बात करें निजी बैंकों की तो एचडीएफसी आम लोगों को अधिकतम 6.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 6.60 फीसदी का ब्याज देता है. आईसीआईसीआई बैंक 2 करोड़ रुपये से कम की जमा वाली एफडी पर फिलहाल अधिकतम 6.05 फीसदी का ब्याज दे रहा है.