इस प्राइवेट बैंक ने एफडी पर बढ़ाया ब्याज, निवेशकों को मिलेगा अब ज्यादा रिटर्न

प्राइवेट सेक्टर के 5वें सबसे बड़े बैंक इंडसइंड बैंक ने फिक्स्ड डिपाजिट (fixed deposit) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. यह बढ़ोतरी 2 करोड़ रुपये तक की एफडी (FD) पर की गई है. नई दरें 1 जून, 2022 से प्रभावी हो गई हैं.

इंडसइंड बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, विभिन्न अवधियों की सावधि जमाओं पर अब अधिकतम 6.5 फीसदी तक ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों को सभी अवधियों के लिए आधा फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जाएगा PNB का होम सहित सभी तरह का लोन हुआ महंगा, देखें सरकारी बैंक ने आज कितनी बढ़ाई अपने कर्ज की ब्‍याज दर

25 फीसदी तक हुई वृद्धि
इंडसइंड बैंक की 7-14 दिन और 15-30 दिन की एफडी पर क्रमशः 2.75 फीसदी और 3 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा, जबकि 31-45 दिन की जमाओं पर ब्याज दर को एक चौथाई फीसदी यानी 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 3.5 फीसदी कर दिया गया है. पहले यह दर 3.25 फीसदी थी. इसी तरह 46-60 दिन की जमाओं पर बैंक अब 3.65 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. इसमें 15 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की गई है. 61-90 दिन, 91-120 दिन और 121-180 की मैच्योरिटी वाली जमाओं पर ब्याज दरों को पूर्व स्तर पर ही रखा गया है. पहले की तरह इन जमाओं पर क्रमशः 3.75 फीसदी, 4 फीसदी और 4.5 फीसदी ब्याज निवेशकों को मिलेगा.

मगर 181-210 दिन की मैच्योरिटी वाली एफडी पर ब्याज दरों में 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है. इसे 4.6 फीसदी से बढ़ाकर 4.75 फीसदी कर दिया गया है. इसी तरह 211 दिन से 269 दिन की जमाओं पर ब्याज दर को 4.75 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी कर दिया गया है. 270 दिन से 364 दिन की जमा पर बैंक 5.5 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. 1 साल से लेकर 2 साल से कम समय तक और 2 साल से लेकर 61 महीने से कम समय तक के एफडी की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह पहले की तरह क्रमशः 6 फीसदी और 6.5 फीसदी पर स्थिर है. 61 महीने से ज्यादा की एफडी पर बैंक 6 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है.

वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज
वरिष्ठ नागरिकों को 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज ऑफर किया जा रहा है. बैंक ने बताया है कि 2 करोड़ रुपये या इससे ज्यादा के एफडी पर यह लाभ वरिष्ठ नागरिकों नहीं मिलेगा.