विवाह शादियों और अन्य समाहरोहों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा नए दिशा निर्देश जारी किए गए है | यह दिशा निर्देश इस लिए जारी किए गए है क्योंकि सोलन जिला में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है | जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार मान रही है कि कोरोना संक्रमण शादियों और पार्टियों की वजह से बढ़ रहा है | क्योंकि विवाह समाहरोहों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है और शादियों में मास्क डालना जैसे शान के खिलाफ है | यही कारण है कि कोरोना से बचने के जो मूल मंत्र है उनसे सभी ने मुख मोड़ लिया है | इस लिए जिला प्रशासन ने विवाह समाहरोह पर सख्ती करने का निर्णय ले लिया है | जिसमे लोगों की संख्या को सीमित कर दिया है | जो निर्णय प्रशासन द्वारा लिए गए है उस पर शहर वासियों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है |
कुछ शहर वासियों ने जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का स्वागत किया और कहा कि प्रशासन द्वारा विवाह समाहरोह में मेहमानो की संख्या 100 कर दी है जो बिलकुल उचित है क्योंकि ज़्यादा लोग होने की वजह से सोशल डिस्टेंसिग नहीं हो पा रही थी लोग मास्क नहीं लगा रहे थे | यही कारण था कि संक्रमण बढ़ता ही जा रहा था | उन्होंने कहा कि शादियों को जो कुक खाना बना रहे थे और बाँट रहे थे वह खुद स्वास्थ्य है या नहीं इसकी जानकारी नहीं थी लेकिन अब प्रशासन द्वारा उन्हें कोविड टैस्ट करवाने के लिए कहा गया है जो एक सराहनीय कदम है वहीँ दूसरी और कुछ लोगों ने कहा कि सारा साल विवाह शादियां बंद रही जिसके कारण कैटरिंग से जुड़े लोग अपना व्यवसाय नहीं कर सके लेकिन अब जब उनका कार्य चल रहा है तो उस पर कई तरह की पाबंदियां लगाई जा रही है | उन्हें कोविड टैस्ट करवाने के लिए कहा गया है | अगर उनके पास लगातार शादियां है तो वह कब टैस्ट करवाएंगे और कब उनकी रिपोर्ट आएगी यह एक चिंता का विषय है जिस पर प्रशासन को एक बार फिर से गौर करना चाहिए
2020-11-28