दुनिया के बेस्ट स्कूल में चुना गया देश का ये स्कूल, मिलेगी 2 करोड़ की प्राइज मनी!

Indiatimes

भारत में कई अच्छे स्कूल हैं, लेकिन महाराष्ट्र के पुणे में मौजूद एक स्कूल ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. वह वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज के लिए तीन फाइनलिस्टों में शामिल हुआ है. इस प्राइज को जीतने पर स्कूल को 2.5 लाख डॉलर (लगभग 2 करोड़ रुपए) प्राइज मनी के तौर पर मिलेंगे.

बता दें कि ब्रिटेन में डिजिटल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म T4 एजुकेशन ने इस साल की शुरुआत में इस वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज की शुरुआत की जिसका मकसद दुनिया भर के स्कूलों को समाज को सही दिशा में ले जाने के लिए हिस्सा बनने पर सेलिब्रेट करना है. महाराष्ट्र का यह स्कूल अब तक उनके हर पैमाने पर खरा उतरा है. जो लोगों के बीच अच्छा संबंध बनाए रखने में सफल रहा है.

PCMC School edugorilla

क्या है इस स्कूल की खासियत

दरअसल, पुणे के भोपखेल में स्थित पीसीएमसी इंग्लिश मीडियम स्कूल अब प्राइज के कम्युनिटी कोलेबोरेशन कैटेगरी में पब्लिक एडवायजरी वोट राउंड में आगे बढ़ चुका है. इसके विजेता को अगले वर्ल्ड एजुकेशन वीक के समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा.

पुणे के एक गांव में स्थित पीसीएमसी इंग्लिश मीडियम स्कूल को NGO आकांक्षा फाउंडेशन और स्थानीय सरकार के द्वारा संचालित किया जाता है. इस स्कूल में कम आय वाले पैरेंट्स के बच्चे पढ़ते हैं.

PCMC School PCMC School

टी 4 एजुकेशन के मुताबिक पुणे का स्कूल स्थानीय डॉक्टरों, धार्मिक गुरुओं, नेताओं और दुकानदारों के साथ मिलकर ऐसे प्रोग्राम कराता है जो बच्चों के माता-पिता की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है.

स्कूल लोगों के लिए फ्री मेडिकल चेकअप प्रोग्राम के साथ मास्टर शेफ स्टाइल में कक्षाएं शुरू की, ताकि गांव का हर परिवार संतुलित और पौष्टिक आहार की जानकारी प्राप्त कर सके. स्टूडेंट्स को रोजाना एक फल खाने को दिया गया. इसके अलावा उनको हर हफ्ते का भोजन प्लान का पालन शुरू कराया गया. जिसका असर भी उन पर देखने को मिला है.