पैसा भला किसे प्यारा नहीं होता, हर कोई चाहता है कि वह खूब पैसे कमाए. कई लोग तो ऐसे भी होते हैं जो लेटे लेटे पैसा कमाना चाहते हैं. ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी ये है कि लेटे लेटे भी पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास जॉनी जैसा दिमाग होना चाहिए. अब आप सोच रहे होंगे कि ये जॉनी कौन है, तो चलिए आपको उनकी कहानी बताते हैं.
सबसे कम उम्र का अरबपति
The Time
27 वर्षीय जॉनी बुफरहैट फिलहाल ब्रिटेन के सबसे कम उम्र का अरबपति हैं. इन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के रूम में लेटे लेटे हुए ही अरबों रुपये बना लिए हैं. आप गलत समझ समझ रहे हैं, ऐसा नहीं कि जॉनी ने बिना कुछ किये पैसे कमाए हैं बल्कि उन्होंने ये दौलत अपनी सोच और मेहनत से कमाई है. दरअसल जॉनी ने अपनी गर्लफ्रेंड के रूम में रहते हुए Hopin नामक एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप बना दिया था. अब ये एप अरबों रुपये की कंपनी बन चुका है. अपनी इस कंपनी की वजह से ही जॉनी पिछले साल काफी चर्चा में रहे थे.
26 साल की उम्र में बन गए थे अरबपति
Twitter
इस बार जॉनी सुर्खियों में इसलिए हैं क्योंकि अब उन्होंने अपनी इसी कंपनी के कुछ स्टेक बेचकर 10 अरब रुपये कमाए हैं. मैनचेस्टर विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने वाले जॉनी बुफरहैट 26 साल की उम्र में ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के सेल्फ मेड अरबपति बने थे.
भयानक एलर्जी का हुए थे शिकार
Twitter
जॉनी ने अपनी पढ़ाई के दौरान एक ऐसा ऐप बनाया था, जो छात्रों को रेस्टोरेंट में डिस्काउंट दिलाता था. जॉनी कुछ बेहतर करना चाहते थे लेकिन तभी वह एक ऐसी दुर्लभ एलर्जी के शिकार हो गए जिसके कारण उन्हें इम्यून सिस्टम की मिसफायरिंग से जूझना पड़ा. अपने स्वास्थ्य को और अधिक बिगड़ने से बचाने के लिए जॉनी ने लोगों से दूरियां बना लीं और अपनी ज़िंदगी को अपने बेड तक सीमित कर लिया.
गर्लफ्रेंड के रूम से ही बना डाला ऐप
Twitter
इसी एलर्जी से जूझते हुए जॉनी ने 2018 में लंदन के किंग क्रॉस इलाके में स्थित अपनी गर्लफ्रेंड के रूम पर हॉपिन एप का सफर शुरू किया. उन्होंने बीमारी से जूझते हुए बेड पर लेटे लेटे ऐसे प्रोग्राम की कोडिंग शुरू कर दी जो इंटरनेट पर लाइव स्ट्रीम हो सकने वाली कॉन्फ्रेंसेंज की अनुमति देता था. जनवरी 2019 में जॉनी ने हॉपिन को एक कंपनी का रूप डे दिया. इसके बाद 2020 में उन्होंने कोरोना महामारी के हॉपिन ऐप लॉन्च करने के लिए फंडिंग जुटाई. Hopin ऐप के जरिए लोग लाइव वीडियो कॉल कर सकते हैं.
कोरोना साबित हुआ वरदान
Twitter
कोरोना महामारी जहां लाखों लोगों के लिए अभिशाप साबित हुई वहीं जॉनी के लिए ये महामारी वरदान बन गई. उन्होंने ऐसे दौर में अपना ये एप लॉन्च किया जब लोगों का काम ऑफिसों से सिमट कर उनके बेडरूम तक आ गया था. ऐसे में इसे खूब यूज किया गया. आज लॉन्च होने के सालभर बाद Hopin ऐप के 50 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं.
नहीं है कंपनी का कोई ऑफिस
2021 में संडे टाइम्स रिच लिस्ट में जॉनी 113 वें स्थान पर थे. बिना किसी ऑफिस वाली जॉनी की इस कंपनी में 500 कर्मचारियों काम करते हैं. जिनमें ज्यादातर यूएस और यूके में हैं. कंपनी ब्रिटेन में रजिस्टर्ड है जबकि जॉनी अपनी मंगेतर के साथ स्पेन के बार्सिलोना में रहते हैं. जॉनी नया तो शराब पीते हैं और नया उन्हें पार्टी करने का शौक है इसीलिए वह मानते हैं कि वह अपने दोस्तों के लिए काफी बोरिंग हैं.
मार्च 2021 में 40 करोड़ डॉलर की फंडिंग जुटाने वाली Johnny Boufarhat की कंपनी ने की वैल्युएशन 5.65 अरब डॉलर हो गई. मई 2021 में जॉनी की नेटवर्थ 1.5 अरब पाउंड तथा अगस्त 2021 में उनकी हिस्सेदारी लगभग 3.2 अरब डॉलर थी