यह सोलर फ्रिज आपको बिजली बिल से बड़ी राहत देगा, इसमें 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी भी मिल रही

Mumbai: सौर ऊर्जा एक प्राकृतिक ऊर्जा है, जो सूरज की किरणों से प्राप्त होती है। यह ऊर्जा का सबसे अच्छा स्त्रोत है। दिन व दिन आबादी बढ़ती जा रही है और उसके साथ ही लोगो की जरुरत भी और लोगो को सुख-कुमार बनाने के लिए विज्ञान ने भी अहम् भूमिका निभाई है।

आधुनिक युग में विज्ञान ने अगर लोगो की मदद की है, तो प्राकृतिक का नुकसान भी किया है। क्योंकि आज के युग में घर से लेकर बाहर तक हर उपकरण बिजली से चलता है और बिजली बनाने के प्राकृतिक सोर्स धीरे धीरे खत्म होते जा रहे है।

ऐसे में सरकार के लिए भी चुनोती बनती जा रही है और बिजली के ज्यादा खपत को रोकने के लिए बिजली के मूल्यों में बढ़ोतरी कर रहे है। परंतु अब सोलर ऊर्जा (Solar Energy) को खूब बढ़ावा मिल रहा है। सरकार भी इस ऊर्जा को सपोर्ट कर रही है। भारत अब तरक्की की ओर बढ़ोतरी कर रहा है।

पहले सोलर ऊर्जा से घर में बिजली आपूर्ति की फिर सोलर ऊर्जा से चलने वाली कार का अविष्कार किया और अब सोलर ऊर्जा से चलने वाला फ्रिज (Solar Fridge) का निर्माण किया है। मुंबई निबासी कुशाल देवीदयाल का सोलर ऊर्जा से चलने वाला फ्रिज सर्वोत्कृष्ट उत्पाद का खिताब जीता है। यह फ्रिज, बिजली के बिल में कटौती करता है और साथ में ग्रामीण भारतियों के छोटे व्यापारियों की आमदनी बढ़ाने में सहायक है।

सोलर ऊर्जा ने रची बड़ी बड़ी कहानिया

मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी अंकुश जैन बेकर्स और डेयरी के मालिक है। ये जबलपुर में कई सालों से यह काम करते आ रहे हैं। बिना रेफ्रिजरेटर काम करना मुश्किल होता है खास कर गर्मियो में है।

उनके पास उनकी दुकान में फ्रिज था, परन्तु फ्रिज के कारण प्रतिमाह 2000 से 2200 रुपये तक का बिजली का बिल आता था और कभी बिजली चली जाए, तो उनके डेयरी प्रॉडक्ट खराब हो जाते थे। जिससे काफी सारा नुकसान हो जाता था। परंतु अब उनके पास इस समस्या का समाधान है।

अक्टूबर 2020 में उनकी इस छोटी सी दुकान में 150 लीटर के सौर ऊर्जा से चलने वाले फ्रिज को लिया। जिसके बाद से ही बिजली बिल घटकर केवल 900 रुपये हो गया और महीने की कमाई में भी 15 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई। पहले वह दिन में केवल 15 से 20 लीटर दूध बेचते थे और आज इस कोल्ड स्टोरेज के कारण रोज 25 लीटर दूध बेच रहे हैं।

जैन ने अपने सोलर फ्रिज की विशेषताएं बताई और कहा कि जिन इलाकों में बिजली जा आना जाना लगा रहता है। वहां यह फ्रिज भगवान् की तरह है। इस फ्रिज के फ़ीचर्स बहुत ही सरल है। जिन्हें इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। बेकरी जैसे छोटे व्यवसाय उन व्यवसाय में से एक है, जिसने बिजली से चलने वाले फ्रिज को छोड़ डीडी सोलर फ्रिज अपनाए है और आज 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी पा रहे है।

बिजली की खपत में आई कमी साथ ही पर्यावरण में भी नहीं होता कोई नुकसान

डीडी सोलर संस्थापक तुषार देवीदयाल (Tushar Devidayal) बताते है कि हमारे द्वारा बनाया गया फ्रिज पूर्ण रूप से सौर ऊर्जा पर काम करता है। यह दो से अधिक सोलर पैनल स्टोरेज बैटरी और माइक्रोकंट्रोलर के साथ दिया जाता है।

किसान और छोटे उद्यमियो की जरुरत के हिसाब पैनल और उसकी बैटरियां दी जाती हैै। कंपनी के द्वारा ही फ्रिज को इंस्टॉल करवाया जाता हैं। इनका मूल्य 75,000 से 90,000 रुपये है। सोलर फ्रिज भारत के ग्रामीण हिस्सों में रहने वाले व्यापारी जो मछली, डेयरी आदि का व्यापार करते है उनके लिए यह फ्रिज काफी उपयोगी है।

इस फ्रिज की क्षमता 100 लीटर है, परंतु यह पारंपरिक फ्रिज की बिजली खपत का मात्र एक चौथाई बिजली खपत करता है। जिससे 24 घंटे में मात्र 0.329 किलो वाट बिजली खर्च होती है, वहीं दूसरी तरफ बिजली से चलने वाला फ्रिज इतने समय में 1.3 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करता है। पूरे जीवन काल में डी डी सोलर फ्रिज करीब 800 टन ग्रीन हाउस गैस को कम करने में मददगार हैं।

सोलर फ्रिज की मदद से बिजनेस में मिला फायदा

किसी भी व्यापर में सोलर फ्रिज किस तरह लाभ देता हैै। इस बात का जवाब तुषार देते है और कहते हैं सोलर फ्रिज की मदद से डेयरी का व्यवसाय करने वाले किसान भाई दूध और दूध के उत्पादों का ज्यादा से ज्यादा स्टॉक रखते हैं। क्योंकि अब उनके उत्पाद खराब नहीं होते, जिससे उनको नुकसान होने का डर ख़त्म हो जाता है। व्यापारी अब छाछ, मावा और पनीर भी अधिक मात्रा में रखते हैै।

और इसी तरह मछली पालन के व्यवसाय में भी लोग जम कर फायदा उठा रहे है और हमारा ध्यान इन्हीं लोगों की तरफ है। ये मछली खरीदते हैं और उन्हें बर्फ़ की सिल्ली में रख कर घर या दुकानों पर बेचते है।

 

ऐसा रोज करना थोड़ा कठिन है और साथ ही ख़र्चीला भी सोलर फ्रिज आने के बाद उनकी ये परेशानियां कम हुई हैं। अब ये लोग ज्यादा मात्रा में मछली खरीदकर फ्रिज में रख लेते है, इससे उनकी मछली ख़राब भी नहीं होती और उन्हें नुकसान भी नहीं होता। ऐसा करके वह ज्यादा पैसा कमा लेते हैं। बर्फ़ की सिल्ली
खरीदने का खर्च भी बचा लेते है।

साल 2015 में रखी थी नींव

वर्ष 2015 में देवीदयाल (Devidayal Solar Solutions Pvt. Ltd.) की स्थापना तुषार देवीदयाल के द्वारा की गई। उनका पर्पस डीसी रेफ्रिजरेटर, बीएलडीसी पंखे और कूलर जैसे हाई क्वालिटी वाले उपकरणों की डिजाइन को और अच्छा करना था। इस काम को करने से पहले तुषार, न्यूयॉर्क में लीवरेज्ड फाइनेंस में जॉब करते थे।

उन्होंने थोडे समय एरिस्टा लाइफसाइंस, जापान में भारत के कंट्री मैनेजर के पद पर काम किया है। डीडी सोलर (DD Solar) का उद्देश्य ग्रामीण और अर्ध ग्रामीण क्षेत्रों में कोल्ड स्टोरेज की आवश्यकता की पूर्ति करना हैै।